अगर आप आंखों को सुकून और दिल को खुशी देने वाली जगह देखना चाहते हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका आ रहा है. दरअसल, भारतीय रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी (IRCTC) कोलकाता से झारखंड की यात्रा के लिए बेहद ही शानदार और किफायती टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है. इस पैकेज का नाम Ranchi Patratu Rail Tour Package रखा गया है. इस रेल टूर पैकेज में आपको रांची और पतरातू घाटी घूमने का मौका मिलेगा.
पैकेज की शुरुआत हावड़ा रेलवे स्टेशन से होगी. 5 दिन और 4 रातों के इस पैकेज में आपको क्रिया योगा एक्सप्रेस के जरिए हर शुक्रवार को हावड़ा से रांची और फिर वापसी में सोमवार को रांची से हावड़ा ले जाया जाएगा. पैकेज के तहत आपके जाने-आने से लेकर रहने और खाने-पीने का पूरा इंतजाम किया जाएगा. यात्रा के दौरान ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी. पैकेज का किराया 11,650 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है.
It is the right time to travel Ranchi and explore its natural beauty, food, picturesque environs with IRCTC's train tour package. Book on https://t.co/qop6gwXV4y @AmritMahotsav @incredibleindia @tourismgoi #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) November 11, 2022
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Ranchi Patratu Rail Tour Package (EHR115)
कितने दिन का होगा टूर – 5 दिन और 4 रात
प्रस्थान करने की तारीख – हर शुक्रवार
डेस्टिनेशन कवर – रांची और पतरातू
मील प्लान – ब्रेकफास्ट और डिनर
ट्रैवलिंग मोड – ट्रेन
क्लास – 3E
कैसे करा सकते हैं बुकिंग
जानकारी के मुताबिक, इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!