चक्रधरपुर के भारत भवन के पास हिंदूवादी संगठन गिरिराज सेना प्रमुख कमलदेव गिरी की हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने शव के साथ प्रदर्शन शुरू कर दिया. शव को रेलवे अस्पताल से दूर पवन चौक के पास सड़क पर रखकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. वहीं सड़क पर टायर जलाकर चक्रधरपुर–रांची मुख्य मार्ग पर आवागमन को बाधित कर दिया गया है. सड़क के दोनो ओर वाहनों को लंबी कतार लग गई है.
हालांकि, आधे घंटे तक शव के साथ प्रदर्शन के बाद कमलदेव की मां के कहने पर शव को उठाकर आवास ले जाया गया. इधर सड़क जाम के दौरान विशेष समुदाय द्वारा भीड़ पर पथराव कर दिया गया जिससे माहौल और बिगड़ गया. इलाके में सभी दुकानदार अपनी दुकानें खुद बंद कर करने लगे. पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. जगह जगह पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है.
सूचना पाकर चाईबासा उपायुक्त अनन्य मित्तल और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके है. लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द प्रशासन हत्यारों की गिरफ्तारी करे. पश्चिमी सिंहभूम भाजपा जिला अध्यक्ष सतीश पूरी ने बताया कि कमलदेव दो दिनों बाद भाजपा पार्टी से जुड़ने वाले थे. बताया जाता है कि कमलदेव अपने एक साथी के साथ पैदल ही जा रहे थे तभी पीछे से तीन को संख्या में अपराधी आए और कमलदेव पर बम से हमला कर दिया. बम सिर के पिछले हिस्से में लगा जिससे पिछले हिस्से के चिथड़े उड़ गए.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!