एसडीएम धालभूम, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, अपर उपायुक्त समेत प्रशासन एवं पुलिस के अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद
▪️मतदान केन्द्रों तक पहुंच पथ, सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस बलों के प्रतिनियुक्ति की समीक्षा, बैरिकेडिंग, साफ-सफाई, मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का लिया जायजा, दिए जरूरी दिशा-निर्देश
नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त विजया जाधव एवं वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने मानगो नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया तथा मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम धालभूम पियूष सिन्हा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल, अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा, एलआरडीसी श्री रविन्द्र गागराई, उप निर्वाचन पदाधिकारी कानू राम नाग, सीओ मानगो हरीश चंद्र मुंडा, डीएसपी पटमदा श्री सुमित कुमार, संबंधित थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारी मौजूद रहे।
रिपीट कॉलोनी में सिदो-कान्हू शिक्षा निकेतन का निरीक्षण
निरीक्षण के क्रम में जिला के वरीय पदाधिकारियों ने आजादनगर, जाकिर नगर व डिमना क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया जिसमें अमर ज्योति उच्च विद्यालय, बावनगोड़ा मध्य विद्यालय, जवाहरनगर उर्दू मध्य विद्यालय, बगानशाही प्राथमिक विद्यालय, रोड नंबर 13 में स्थित हनफीया उच्च विद्यालय, रोड नंबर 11 में सेंट्रल करीमिया बालिका उच्च विद्यालय तथा डिमना स्थित रिपीट कॉलोनी में सिदो-कान्हू शिक्षा निकेतन का निरीक्षण किया ।
CM Hemant Soren in Jamshedpur | Mashal News
सड़क पर रखे गए निर्माण सामग्री को हटाने का निर्देश
निरीक्षण के दौरान जिले के वरीय पदाधिकारियों ने मतदान केन्द्रों तक पहुंच पथ का जायजा लिया। मानगो नगर निगम के सिटी मैनेजर को सड़क पर रखे गए निर्माण सामग्री को हटाने का निर्देश देते हुए संबंधित व्यक्ति द्वारा ऐसा नहीं किए जाने पर जुर्माना वसूलने की बात कही गई वहीं साफ-सफाई को लेकर भी संवेदकों को सख्त चेतावनी दी गई। एसएसपी द्वारा मौके पर मौजूद डीएसपी पटमदा एवं सीओ मानगो को सभी बूथों का भौतिक सत्यापन करते हुए प्रतिवेदन 13 नवंबर को अनिवार्य रूप से समर्पित करने का निर्देश दिया गया।
भय-मुक्त वातावरण एवं निष्पक्ष रूप से चुनाव
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील बूथों में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति पर विमर्श करते हुए संबंधित थाना प्रभारी को भी अपनी ओर से प्रतिवेदन समर्पित करने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि भय-मुक्त वातावरण एवं निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक दृष्टिकोण से जरूरी अभ्यास किए जा रहे, संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों का पुन: मूल्यांकन कर चुनाव आयोग को भी रिपोर्ट भेजा जाएगा ।
आपकी सरकार आपके द्वार में लगभग 500 महिलाएं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में हुई शामिल
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!