आरोपी पति इंद्रजीत मिश्रा गिरफ्तार
दहेज़ की लालच न जानें इंसान से क्या-क्या करवाती है ? इन्सान बन जाता है दरिंदा ! दहेज़ हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है बिहार के गोपालगंज जिले से, जहां दहेज लोभी ससुरालवालों ने मांग पूरी नहीं होने पर नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. मामला कटेया थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव का है. मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया है हत्या करने का आरोप.
मृतका का नाम प्रीति मिश्रा है, जिनकी उम्र सिर्फ़ 23 वर्ष थी. घटना की जांच के लिए पहुंची कटेया पुलिस ने आरोपी पति इंद्रजीत मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है.
दो साल पहले हुई थी शादी
परिजनों के मुताबिक कटेया थाने के मुसहरी गांव निवासी स्व. वैद्यनाथ मिश्रा की बेटी प्रीती मिश्रा की शादी दिसंबर’ 2020 में कटेया थाने के ही मझवलिया गांव निवासी चंद्रिका मिश्रा के पुत्र इंद्रजीत मिश्रा के साथ हुई थी. शादी के बाद इन दोनों का एक साल का एक बेटा भी है. शादी के समय हैसियत के मुताबिक परिजनों ने नगद पैसे और दान भी दिए, लेकिन लालची ससुरालवालों ने दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल और दो लाख नगदी की मांग को लेकर प्रीति मिश्रा को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.
ज़ुल्म की शिकार बेटियों को कब तक मिलेगा इंसाफ़ ? Justice for Ankita Dumka |
दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात नवविवाहिता की बेरहमी से पिटाई करने के बाद रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी. परिजनों ने सुसराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कटेया थाने की पुलिस को सूचना दी. आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बाकी के आरोपी घर छोड़कर फरार बताये जा रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.
बेगूसराय में महिला की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने लगाया डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
न्यूज़ 18 से साभार
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!