जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त ने पदाधिकारियों के साथ परसुडीह बाजार समिति व श्यामा प्रसाद मुखर्जी विद्यालय परिसर का किया निरीक्षण
रिसिविंग व डिस्पैच सेंटर निर्माण, भवनों के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र व आवश्यक मरमम्तीकरण, बैरिकेडिंग, पुलिस बल के ठहराव को लेकर दिए जरूरी दिशा-निर्देश
झारखंड में होने वाले नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है। मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद व चाकुलिया नगर पंचायत के लिए होने वाले चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त जाधव द्वारा परसुडीह बाजार समिति, श्यामा प्रसाद मुखर्जी विद्यालय, जमशेदपुर सदर प्रखंड परिसर का निरीक्षण किया गया। मौके पर अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा, उप निर्वाचन पदाधिकारी कानू राम नाग, स्थापना उप समाहर्ता अभिषेक कुमार, जिला योजना पदाधिकारी अरूण कुमार द्विवेदी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी डॉ. रजनीकांत मिश्रा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जमशेदपुर सदर प्रवीण कुमार मौजूद रहे।
Swadeshi Mela 2022 Jamshedpur | Gopal Maidan Bistupur Jamshedpur | Mashal News
सभी तैयारियां ससमय दुरुस्त रखे जाने की बात
इस दौरान उन्होंने स्ट्रॉंग रूम निर्माण को लेकर परसुडीह बाजार समिति में बने अलग अलग भवनों का मुआयना किया । बाजार समिति परिसर में ही काउंटिंग हॉल का निर्माण, रिजर्व रूम एवं कंट्रोल रूम अधिष्ठापन को लेकर भी जरूरी निर्देश दिए। स्ट्रॉंग रूम के पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होंने पुलिस बल के ठहराव को लेकर भी आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए । साथ ही विद्युत, पेयजल एवं अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा करते हुए सभी तैयारियां ससमय दुरुस्त रखे जाने की बात कही। भवन प्रमंडल से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने व भवनों में आवश्यक मरम्मतीकरण कार्य कराने के भी निर्देश दिए गए ।
रिसिविंग एवं डिस्पैच सेंटर परिसर में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैरिकेडिंग भी कराने का निर्देश
उपायुक्त ने बताया कि परसुडीह बाजार समिति में ईवीएम का रिसिविंग सेंटर तथा जमशेदपुर सदर प्रखंड परिसर में डिस्पैच सेंटर बनाया जाएगा। प्रखंड परिसर की साफ-सफाई, वाहन पड़ाव तथा यहां भी भवन प्रमंडल से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने व आवश्यक मरम्मतीकरण कार्य पूरा कराने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। रिसिविंग एवं डिस्पैच सेंटर परिसर में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैरिकेडिंग भी कराने का निर्देश दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग के गाइडलाइन के मुताबिक निर्वाचन कार्य का संचालन किया जाएगा।
लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से नि:शुल्क मधुमेह जांच कैंप लगाया गया
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!