आम जनता की एकता को मजबूत कर मजदूर वर्ग के संघर्ष को तेज करना होगा-तपन सेन
देश भर में मजदूर आंदोलन का नेतृत्व करने वाले मजदूर संगठन सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) का सातवां दो दिवसीय झारखंड राज्य सम्मेलन मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ़ लड़ाई तेज करने का आह्वान के साथ कॉमरेड नरेन्द्र मिश्रा नगर और कॉमरेड टी एन सिंह मंच, काली मंदिर प्रांगण में शुरू हो गया। सर्वप्रथम गणीनाथ सेवा संस्थान से सम्मेलन स्थल तक प्रभावी मज़दूर एकता रैली निकाली गई। इसके बाद सीटू के राज्य अध्यक्ष मिथिलेश सिंह द्वारा मजदूर आंदोलन का प्रतीक लाल झण्डा फहराया गया, जहां ‘शहीदों तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे’ गगनभेदी नारों के बीच शहीद बेदी पर नेताओं और प्रतिनिधियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
समाज के अंदर सांप्रदायिक जहर घोलते हुए जनता को बांटने की साज़िश
सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन करते हुए देश के प्रख्यात श्रमिक नेता पूर्व सांसद और सीटू के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड तपन सेन ने कहा कि आज देश गंभीर दौर से गुज़र रहा है। समाज के अंदर सांप्रदायिक जहर घोलते हुए जनता को बांटने की साज़िश की जा रही है। साम्राज्यवादी पूंजीपति परस्त नीतियों के कारण दुनिया भयंकर आर्थिक मंदी की चपेट है। ट्वीटर, फेसबुक, अमेजन जैसे बड़ी मल्टी नेशनल कंपनियों से हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा रहा है। भारत में भी मोदी सरकार की कॉरपोरेट परस्त मजदूर विरोधी नीतियों के चलते नेशनल मोनेटाइजेशन पाइप लाइन के माध्यम से लूट मार्ग के रास्ते देश की सभी सार्वजनिक संपतियों को पूंजीपतियों के हाथों बेचा जा रहा है।
कोयला क्षेत्र को पूरी तरह से कॉरपोरेट को बेच दिया जा रहा है
झारखंड की महत्त्वपूर्ण खनिज कोयला क्षेत्र को पूरी तरह से कॉरपोरेट को बेच दिया जा रहा है। स्थाई मजदूरों की संख्या घटकर आधे से भी कम हो गया है। ठेका और आउटसोर्सिंग पर मजदूरों को रखा जा रहा है, जहां न सामाजिक सुरक्षा है और न ही न्यूनतम मज़दूरी दी जाती है। देश में 45 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। स्टील क्षेत्र में 1 लाख 10 हजार मज़दूर कार्यरत थे, जो आज घटकर मात्र 55 हज़ार रह गया है। रेलवे में आधे से ज्यादा नौकरियां समाप्त कर दिया गया है। लोगों के पास खरीदने की क्षमता नहीं है। भूखमरी में आज 122 देशों में भारत का एक सौ सातवें स्थान पहुंच गया है। देश की 40 प्रतिशत खनिज सम्पदा वाला अमीर राज्य झारखंड आज बीमारू राज्य बन गया है।
केन्द्र की तानाशाह सरकार को हटाना होगा
राज्य में उद्योग धंधा चौपट हो गया है। एचईसी जैसी सरकारी कम्पनियां बंदी के कगार पर खड़ा हैं। देश में पूंजीवाद को आगे बढ़ाने के लिए तानाशाही रास्ते पर चलते हुए मोदी सरकार देश को निजीकरण के रास्ते पर ले जा रही है। आज़ादी की 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के नाम पर आज़ादी के खिलाफ साज़िश की जा रही है। आज इन परिस्थितियों का मुकाबला करने के लिए और देश को बचाने के जनता की व्यापक एकता को मजबूत कर मज़दूर वर्ग की लड़ाई को तेज करना होगा, जो संभव है, क्योंकि कृषि कानून के खिलाफ़ एक साल तक चले किसान आंदोलन ने यह साबित कर दिया है, कि एकताबद्ध होकर लड़ाई लड़ा जाएगा तो हम तानाशाह सरकार को भी पीछे धकेल सकते हैं।
Impact Of Privatization | निजीकरण किसके हित में | Mashal News
सम्मलेन को इन्होंने भी सबोधित किया
उदघाटन सत्र को सीटू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्ञान शंकर मजुमदार, कोल फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव डी डी रामानंदन, सीटू के राज्य महासचिव प्रकाश विप्लव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के के त्रिपाठी, एटक के वरिष्ठ नेता बी एन सिंह, एक्टू के राज्य महासचिव शुभेंदु सेन, किसान सभा के राज्य अध्यक्ष सुफल महतो, राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शर्मिला ठाकुर, लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के पारस कुमार, बेफी के सुजॉय राय, बीमा कर्मचारी संघ के प्रदीप मुखर्जी,जलेस के अशोक शूर्यदर्शी और एडवा नेत्री पालमोनी किस्कू ने भी संबोधित किया।
सममेलन के दूसरे दिन रविवार को सीटू की नई राज्य कमिटी और पदाधिकारियों का चुनाव
स्वागत समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर शांतनु सरकार ने प्रतिनिधियों का स्वागत किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सचिव विश्वजीत देव ने किया। उदघाटन सत्र के बाद प्रतिनिधि सत्र में सीटू के राज्य महासचिव प्रकाश विप्लव ने राजनीतिक सांगठनिक प्रतिवेदन पेश किया। जिस पर समाचार लिखे जाने तक देर रात तक प्रतिनिधियों द्वारा चर्चा जारी थी। सममेलन के दूसरे दिन रविवार को सीटू की नई राज्य कमिटी और पदाधिकारियों का चुनाव किया जाएगा।
जमशेदपुर: भारतीय ट्रेड यूनियन (सीटू) का सातवां दो दिवसीय राज्य सम्मेलन शुरू
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!