Boat Wave Ultima Launched: भारत में स्मार्टवॉच मार्केट काफी बड़ा है. यहां आपको हर ब्रैंड और रेंज के स्मार्टवॉच मिल जाएंगे. आज के दौर में स्मार्टवॉच केवल जरुरत की वस्तु ही नहीं बल्कि एक स्टाइल स्स्टमेंट के रूप में भी उभरा है. इसी स्मार्टवॉच मार्केट पर अपना कब्जा जमाने के लिए Boat ने स्मार्टवॉच मार्केट में अपने सस्ते Wave Ultima स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टवॉच को उन बायर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है जिन्हें ज्यादा पैसे खर्च किये एक जबरदस्त स्मार्टवॉच की तलाश है. अगर आप भी अपने लिए एक ऐसी ही स्मार्टवॉच ढूंढ रहे हैं तो Boat Wave Ultima एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.
Specifications
Boat Wave Ultima के स्पेसिफिकेशन्स की अगर बात करें तो इस स्मार्टवॉच में आपको 1.8 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है. यह डिस्प्ले 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है जिसकी वजह से कड़ी धूप में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा. कंपनी ने इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का भी फीचर दिया है. इसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन से दूर रहकर भी कॉल्स कर सकेंगे. Boat ने इसमें कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए HD स्पीकर और माइक्रोफोन का इस्तेमाल किया है.
Features
इस बजट स्मार्टवॉच के फीचर्स की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें फिटनेस लवर्स को ध्यान में रखकर कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. इन फीचर्स की सूची पर नजर डालें तो इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, स्ट्रेस मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर, IP68 रेटिंग, 100 स्पोर्ट्स मोड, लेटेस्ट ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी, 300mAh की बैटरी दी गयी है.
यह स्मार्टवॉच फिटनेस लवर्स को जरूर पसंद आएगी क्योंकि, कंपनी ने इस स्मार्टवॉच में ऑटो वर्कआउट डिटेक्शन मोड जैसे कि योगा, रनिंग, स्विमिंग जैसे कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स दिए हैं. Boat Wave Ultima के कुछ अन्य खास फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें फाइंड माई स्मार्टफोन, टोर्च, DND, वर्ल्ड क्लॉक, म्यूजिक कंट्रोल, वेदर फोरकास्ट और स्टॉपवॉच जैसे फीचर्स दिया गए हैं.
Price
Boat Wave Ultima स्मार्टवॉच की कीमत 2,999 रुपये रखी गयी है. इस स्मार्टवॉच में आपको रजिंग रेड, टी ग्रीन और एक्टिव ब्लैक कलर का ऑप्शन मिल जाता है. आप अगर चाहें तो इस स्मार्टवॉच को Boat के आधिकारिक वेबसाइट से या फिर ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म Flipkart से खरीद सकते हैं…
Report Prem Srivastav
Also Read: Realme का दमदार बजट स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, मिलते हैं 8GB रैम और 50MP कैमरा जैसे फीचर्स
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!