बारीडीह के ट्यूब कॉलोनी इलाके में एनटीटीएफ हॉस्टल के समीप K2 टाइप क्वार्टर इन दिनों चोरों के निशाने पर हैं । प्राप्त सूचना के अनुसार पिछले 1 सप्ताह में 5 घरों में चोरियां हो चुकी हैं। चोर ज्यादातर एसी के ऊपर हाथ साफ कर रहे हैं। दरअसल स्प्लिट एसी का एक यूनिट घर के बाहर छत पर लगा रहता है, जिसे तोड़कर बहुमूल्य धातु निकाल ली जाती है। सतर्कता के कारण कुछ घरों में होने वाली वारदात टल गईI
जाने क्या है पूरा मामला?
लगभग 4 महीनों से बारीडीह इलाके में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है। सिदगोडा थाना से लेकर एसपी ऑफिस तक जाने पर भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। पल्ला झाड़ने के लिए पुलिस अफसर कहते हैं कि अरे नशा करने वालों का हाथ होगा, घर में बत्ती जला कर सोइए।
आज रात 10:45 जब लोग अपने अपने घरों में सोने की तैयारियां कर रहे थे कुछ लोगों ने महसूस किया कि उनके छत पर किसी के चलने की आवाज सुनाई दे रही है। हल्ला गुल्ला करने पर इलाके भर के लोग जुट गए। लोगों को जुटता देख चोर छत से नीचे कूदकर भाग निकले। निवासियों ने दावा किया कि उनकी संख्या 2 थी। इसके बाद देर तक खोज अभियान चला लेकिन चोरों को पकड़ने में सफलता नहीं मिली।
पुलिस झाड़ रही है अपना पल्ला
स्थानीय निवासियों से पूछने पर बताया कि पुलिस में कंप्लेंट करने का कोई फायदा नहीं है यह काम तो 4 महीने से किया ही जा रहा है लेकिन न तो स्थानीय पुलिस संज्ञान लेती है ना इलाके में पूर्व की तरह पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जाती है। अब वे इसे अपने तरीके से निपटेंगे।
बता दें कि ऐसे में पकड़े जाने पर चोर के साथ मॉब लिंचिंग जैसी वारदात को भी अंजाम दिया जा सकता है। लोगों के गुस्से को देखते हुए इससे इनकार नहीं किया जा सकता। अब तक चोरी की वारदातों से पल्ला झाड़ते रहने वाले प्रशासन के लिए किसी अप्रिय घटना के हो जाने के बाद जवाब देना मुश्किल हो जाएगा।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!