Report -Prem Srivastav
Nokia G60 5G Sale Starts Today: Nokia ने अपने G60 5G स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते ही भारत में लॉन्च किया था. यह एक मिड रेंज सेगमेंट का स्मार्टफोन है. कंपनी भारत में इस स्मार्टफोन की बिक्री आज से शुरू करने वाली है. अगर आप अपने लिए Nokia की कोई 5G स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. जानकारी के लिए बता दें यह स्मार्टफोन 5G नॉन स्टैंडअलोन आर्किटेक्चर को भी सपोर्ट करता है. जिसकी वजह से यह हर टेलीकॉम कंपनी के नेटवर्क के साथ कम्पेटिबल है. चलिए इस स्मार्टफोन से जुड़ी बाकी सभी बातों को भी विस्तार से जानते हैं.
Specifications
स्पेसिफिकेशन्स की अगर बात करें तो Nokia G60 5G में कंपनी ने 6.58 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया है. यह डिस्प्ले 120Hz फास्ट रिफ्रेश को भी सपोर्ट करता है. कंपनी ने प्रोटेक्शन के लिए इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया है. Nokia G60 5G में Snapdragon 695 चिपसेट दिया गया है. यह एक अच्छा चिपसेट है और काफी स्टेबल भी है. स्टोरेज की अगर बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6GB रैम के साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है.
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का, अल्ट्रावाइड कैमरा 5MP का और डेप्थ सेंसर 2MP का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8MP का सेंसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में आपको 4,500mAh की बैटरी दी गयी है और यह 20W फास्ट चार्जिंग तकनीक को भी सपोर्ट करता है.
Features Updates
Nokia G60 5G के फीचर्स की अगर बात करें तो इस स्मार्टफोन में USB Type-C पोर्ट, IP52 रेटिंग, 3.5mm हेडफोन जैक, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल बैंड Wi-Fi, NFC, डुअल नैनो 5G SIM स्लॉट, नाईट मोड 2.0, डार्क विजन, AI पोर्ट्रेट और eSIM सपोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं.
Price Deatails
Nokia ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमत 29,999 रुपये रखी है. इस स्मार्टफोन की सेल आज से ही Nokia के आधिकारिक साइट से शुरू की जाएगी. Nokia G60 5G में आपको ब्लैक और ब्लू कलर का ऑप्शन मिल जाता है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!