छायानगर निवासी छात्रा ऋतु मुखी के आत्मदाह प्रकरण में मंत्री के आश्वासन के बाद पीड़ित परिवार को किसी तरह की सहायता नहीं मिली। घटना के 20 दिन से अधिक हो गए। स्वास्थ्य मंत्री ने ऋतु के भाई को नौकरी का भरोसा दिया था। साथ ही आर्थिक मदद की भी बात कहीं थी। लेकिन किसी तरह की मदद अबतक नहीं मिली है।
शुरुआत में जिला प्रशासन के स्तर से 25 हजार रुपये का चेक पीड़ित परिवार को दिया गया था। ऋतु मुखी साकची के शारदामणि गर्ल्स स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ती थी। स्कूल में परीक्षा देने के दौरान शिक्षिका ने कपड़े उतरवा कर क्लास में चिट की जांच की थी। इससे आहत छात्रा ने घर आकर खुद को आग लगा ली थी और इलाज के दौरान टीएमएच में उसकी मौत हो गई थी। मामले में स्कूल की शिक्षिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
मृतका के भाई सागर मुखी ने बताया कि नौकरी के लिए उससे आवेदन भी लिया गया था। लेकिन उस पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई। घटना के बाद मां का भी कम छूट गया है। इस कारण आर्थिक संकट पैदा हो गया है। वहीं छात्रा की मां सरस्वती देवी का कहना है कि मंत्री से मिलने गई थी तो उन्होंने कहा कि उनके ध्यान में सबकुछ है। प्रशासन की ओर से मिलने वाला विधवा पेंशन से गुजारा नहीं होता है।
डीसी से मिलेगी छात्रा की मां और बहन
महिला ने बताया कि घटना के बाद जिला प्रशासन के मदद को भुलाया नहीं जा सकता है। लेकिन डीसी की ओर से जो मदद का भरोसा दिया गया था, कम से वह पूरा होना चाहिए। इस मामले में जल्द ही डीसी से मुलाकात करूंगी और उन्हें अपनी स्थिति से अवगत कराऊंगी। सरस्वती देवी ने बताया कि सोमवार को गोपाल मैदान में मुख्यमंत्री से भी मिलने की कोशिश की थी, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने मिलने नहीं दिया।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!