जमशेदपुर में गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर 553वां प्रकाशोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया जहां हर धर्म के लोग एक दूसरे को प्रकाश पर्व की बधाई देते नजर आए. इधर जुगसलाई गौरीशंकर रोड स्थित गुरुद्वारा से 553 वे प्रकाश उत्सव पर नगर कीर्तन निकाला गया जो सीधे साकची गुरुद्वारा के लिए कूच कर गया. वैश्विक महामारी के 2 वर्षो बाद धूमधाम के साथ पूरे देश में गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर 553 वा प्रकाशोत्सव मनाया जा रहा है. वैश्विक महामारी के चलते 2 वर्षों से नगर कीर्तन का आयोजन नहीं हो पा रहा था. महामारी का प्रकोप कम होते ही सिख धर्मावलंबियों द्वारा धूमधाम के साथ इस प्रकाश उत्सव का आयोजन पूरे देश राज्य समेत शहर में भी किया गया.
also read: जमशेदपुर: स्कूल के प्रति प्यार और समर्पण की भावना को दिया सौंदर्यीकरण का रूप
15 वर्षों बाद जमशेदपुर के जुगसलाई गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला गया जहां इस नगर कीर्तन में सर्व धर्म के लोग एकजुट होकर एक दूसरे को बधाई देते नजर आए. पंज प्यारों के साथ नगर कीर्तन जुगसलाई गौरीशंकर रोड से निकलकर साकची गुरुद्वारा साहब के लिए कूच कर गई. दूसरी तरफ गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहब के एक 100 साल पूरे होने पर शताब्दी वर्ष का भी आयोजन किया गया.
इस ऐतिहासिक नगर कीर्तन में क्या बच्चे क्या बड़े क्या महिला क्या पुरुष सभी संगतो के चेहरे खिल उठे. विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं, सिख समाज के महिला पुरुष शामिल हुए जहाँ मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व विधायक कुणाल सारंगी समेत शहर के गणमान्य लोगों ने नगर कीर्तन में शामिल होकर राज्य के लोगों को 553 वे प्रकाशोत्सव पर बधाई देते हुए राज्य के खुशहाली की कामना करते हुए सभी के सुख समृद्धि आपसी भाईचारे की कामना की.
नगर कीर्तन में बिष्टुपुर में ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अफसर इमाम ने शामिल होकर सिख समाज के लोगों को बधाइयां दी।
श्री गुरुनानक देव जी के 553वें प्रकाश पर्व की पावन अवसर पर मंगलवार को निकाली गई नगर कीर्तन में बिष्टुपुर में ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अफसर इमाम ने शामिल होकर सिख समाज के लोगों को बधाइयां दी। इस अवसर पर सिख समाज की ओर से उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अफसर इमाम ने झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह जी, नरेंद्र पाल सिंह जी नगर कीर्तन हेड, मोहन सिंह जी स्टेशन गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष, चरण पाल सिंह जी सांसद प्रतिनिधि तथा हरदीप सिंह छनिया जी जनरल सेक्रेटरी गौरीशंकर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से मिलकर उन्हें बधाइयां दी।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!