जमशेदपुर : सीपीआर को कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन कहते हैं। अगर किसी कारण कोई व्यक्ति बेहोश हो गया हो, दिल की धड़कन बंद हो गई हो या पल्स नहीं चल रहा हो, तो ऐसी स्थिति में सीपीआर ही दी जाती है। इसकी मदद से पेशेंट को सांस लेने में सहायता मिलती है। दरअसल सीपीआर देने के दौरान हार्ट और ब्रेन में ब्लड सर्क्युलेशन में सहायता मिलती है।
सीपीआर की मदद से व्यक्ति को एक नया जीवन भी मिल सकता है। अरका जैन विश्वविद्यालय की नर्सिंग विभाग की तरफ से सोमवार को सीपीआर से सम्बंधित एक जागरूकता अभियान मुसरीकुदर गांव में ” सेव अ लाइफ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य ” किसी भी आपातकालीन स्थिति में जान कैसे बचाई जाए।”
Also read : आपकी सरकार आपके द्वार में लगभग 500 महिलाएं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में हुई शामिल
नर्सिंग विभाग ने कार्डियक अरेस्ट की लक्षणों की बारे में जानकारी देते हुए सीपीआर की सारी जानकारियाँ दी
इस प्रक्रिया को बाकि सभी शिक्षिकाओं ने करके दिखाया। इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सैयद सफ़दर रज़ी ने कहा की ये नर्सिंग विभाग की तरफ से एक महत्तवपूर्ण पहल है। अतः बतौर परिचारिका हमारा विवि समाज कल्याण की तरफ अपनी अहम भूमिका निभा रहा है और भविष्य में आवश्य निभाएगा। विश्वविद्यालय के “हेल्थ एंड अलाइड साइंस ” के डीन डॉ ज्योतिर्मय साहू ने भी इस कार्य के लिए नर्सिंग विभाग को बधाई दी।
Also read : बीए कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग एक वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया था
इस कार्यक्रम का नेतृत्व नर्सिंग विभाग की सहप्राचार्या श्रीमती जीनु एनी जोसेफ़ ने किया। नर्सिंग विभाग ने कार्डियक अरेस्ट की लक्षणों की बारे में जानकारी देते हुए सीपीआर की सारी जानकारियाँ दी। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों को बेसिक लाइफ सपोर्ट के बारे में जानकारी देना था जिससे समय रहते उचित कदम उठाते हुए किसी की जान बचाई जा सके। इस कार्यक्रम की शुरुआत नर्सिंग शिक्षिका अनुराधा सोरेन ने किया एवं शिक्षिका पिंकी डे ने सीपीआर की सारी प्रक्रिया के बारे में बताया।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!