एनआईटी जमशेदपुर में शनिवार को 12वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इसमें टाटा स्टील के ग्लोबल सीईओ सह प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर एनआईटी के एलुमिनी सह आरएसबी ट्रांसमिशन के चेयरमैन आरके बेहरा उपस्थित थे। समारोह में सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच की टॉपर हंसा कुमारी और एमसीए की छात्रा दिव्यांशी अग्रवाल को गोल्ड मेडल दिया गया।
कॉलेज से निकलते हैं तो आसान रास्ता चुनते हैं- टीवी नरेंद्रन
दीक्षांत समारोह में टीवी नरेंद्रन ने कहा कि दीक्षांत समारोह के बाद हम जब कॉलेज से निकलते हैं तो आसान रास्ता चुनते हैं कि किसी कॉरपोरेट कंपनी में नौकरी मिल जाए, लेकिन हमें नौकरी पाने वाला नहीं बल्कि देने वाला बनना है, क्योंकि देश को इस वक्त रोजगार सृजन करने वालों की जरूरत है। आज हमारे देश का इको सिस्टम स्टार्टअप के लिए मुफीद है। सरकार हर स्तर पर इसे बढ़ावा दे रही है। नरेंद्रन ने कहा कि एनआईटी त्रिची से जब मैं ग्रेजुएट होकर निकला तो उस समय जैसा अनुकूल माहौल बनता गया, वैसे कॅरियर का चुनाव करता गया। उस समय स्टार्टअप का माहौल नहीं था। माता-पिता भी नौकरी की जगह स्टार्टअप करने की बात पर बिगड़ते थे। लेकिन पिछले 20-30 वर्षों में बहुत कुछ बदल गया है। 36 साल में चीन बहुत तेजी से बढ़ा। अब हालात स्टार्टअप करने के अनुकूल हैं।
नरेंद्रन ने सफलता के पांच मंत्र बताए
नरेंद्रन ने समारोह में विद्यार्थियों को कॅरियर में सफलता के पांच टिप्स दिए। कहा कि आज बदले माहौल में सबसे ज्यादा जरूरी ग्लोबल जियो पॉलिटिकल इवेंट से वाकिफ रहना है। विश्व के किस हिस्से में क्या घटनाक्रम हो रहा है, इसकी जानकारी रहेगी, तभी हम अच्छी रणनीति बना सकते हैं। कोविड इसका उदाहरण है। पहले हम चीन में कोविड होने की बात कर रहे थे, फिर इसने पूरे विश्व को प्रभावित किया। दूसरी जरूरी सेंटर ऑफ ग्रेविटी ऑफ इकोनॉमी को लेकर हमारी गंभीरता है। नरेंद्रन ने कहा कि हमें ग्लोबल मार्केट को समझने की जरूरत है साथ ही 30 साल बाद की प्लानिंग करनी हैI
हमारी यह समझ होनी चाहिए कि अफ्रीका भले आज पिछड़ा देश हो, लेकिन भविष्य में अफ्रीका बढ़ता बाजार होगा, सो हमारी तैयारी इसके आधार हो। तीसरी सबसे जरूरी चीज तकनीक के साथ अपडेट होना है। तकनीक ने ऐसी स्थिति पैदा कर दी है कि जिसे हम पहले अपना प्रतिद्वंद्वी नहीं मानते थे, वह भी आज तकनीक की मदद से प्रतिद्वंदी साबित हो रहे हैं। इसके अलावा जलवायु परिवर्तन के हिसाब से हमारी तैयारी है। नरेंद्रन ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण कोयला ऊर्जा की जगह अब ग्रीन एनर्जी ले रही है। कल को स्टील का भी विकल्प बाजार में उपलब्ध हो जाएगा। इसके हिसाब से तैयार रहना है। इसके अलावा वैश्विक पॉलिटिकल इको सिस्टम को भी जानना जरूरी है।
क्यूबेशन सेंटर बनाने को 50 राशि देगी आरएसबी : बेहरा
दीक्षांत समारोह में एनआईटी के एलुमिनी सह आरएसबी ट्रांसमिशन के चेयरमैन आरके बेहरा ने विद्यार्थियों को स्टार्टअप को प्राथमिकता देने की बात कही। अपने स्टार्टअप को वैश्विक स्तर पर सफलता दिलाने की कहानी विद्यार्थियों से साझा करते हुए बेहरा ने कहा कि वे चाहते हैं कि एनआईटी जमशेदपुर में शिशु अवस्था में मौजूद इन्क्यूबेशन सेंटर को विकसित किया जाए। इसके लिए उन्होंने इसके निर्माण में आने वाले खर्च का 50 प्रतिशत आरएसबी टांसमिशन की ओर से देने की घोषणा की। कहा कि इससे संस्थान के छात्रों के नए आइडिया को स्टार्टअप के रूप में स्थापित होने का मौका मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि 20 हजार रुपये से उन्होंने आरएसबी की शुरुआत की थी। बताया कि देश में भी अभी 77 हजार स्टार्टअप चल रहे हैं, जिनमें से 107 यूनिकॉर्न स्टार्टअप हैं।
संस्थान में बढ़ी सुविधाएं : शुक्ला
एनआईटी के निदेशक प्रो. केके शुक्ला ने कहा कि संस्थान ने कुछ वर्षों में काफी विकास किया है। न सिर्फ ढांचागत विकास, बल्कि एकेडमिक विकास भी। बताया कि 1000 छात्रों के लिए जी प्लस फाइव हॉस्टल तैयार हो गया है तो 300 छात्राओं के लिए भी हॉस्टल तैयार है। उन्होंने प्लेसमेंट में भी नई ऊंचाई छूने की बात कही। मौके पर रजिस्ट्रार कर्नल एनके राय, प्रो. अमरेश कुमार, प्रो. एम हसन, प्रो बीबी झा, सुनील भगत आदि मौजूद रहे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!