जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत डिमना रोड स्थित वेलफेयर टावर के छठे तल्ले से गिरकर 22 वर्षीय खुशबू कुमारी की मौत हो गई. घटना शुक्रवार सुबह छह बजे की बताई जा रही है. इधर सूचना पाकर खुशबू के मायके पक्ष के लोग शहर पहुंचे और ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत की है. रिश्ते में मृतिका के भाई लगने वाले संजीव कुमार ने बताया कि वे लोग बिहार के गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले है.
खुशबू की शादी जमशेदपुर के रहने वाले संतोष शर्मा के बड़े बेटे विशाल शर्मा से 13 मई 2022 को ही हुई थी. शादी के वक्त ससुराल पक्ष के लोगों ने पांच लाख रुपए और एक बाइक की मांग की थी पर शादी के वक्त दो लाख ही दे पाए थे. शादी के बाद से ही दहेज के लिए खुशबू को प्रताड़ित किया जाता था. संजीव के आरोप लगाया कि खुशबू के ससुर उससे तेल मालिश करने के लिए विवश करते थे.
Also Read: Elon Musk ने किया हिंदी में ट्वीट? Twitter पर लिखा ‘लॉलीपॉप लागेलू’…
खुशबू ने फोन पर सब घटना बताई थी. बीती शाम 7 बजे खुशबू ने अपनी मां से फोन पर 5 मिनट के लिए बात की थी जिसमें उसने ससुराल पक्ष के द्वारा मारपीट करने की बात कही थी. थोड़ी देर बाद ही संतोष शर्मा ने फोन कर कहा कि अपनी बेटी को ले जाओ नहीं तो जान से मार देंगे. आज सुबह फोन कर जानकारी दी कि खुशबू की फ्लैट से गिरकर मौत हो गई है. जिसके बाद वे लोग शहर पहुंचे. संजीव ने आरोप लगाया है कि पहले खुशबू को गला दबाकर मारा गया और फिर फ्लैट से नीचे फेंक दिया गया. इधर ससुराल पक्ष का कहना है कि खुशबू फ्लैट के बालकनी से नीचे गिर गई जिसके बाद उसे टीएमएच ले गए जहां उसकी मौत हो गई. लेकिन आखिरकार जीत अंत में सच्चाई की ही हुई.
मानगो उलीडीह थाना कांड संख्या 379/ 22 दिनांक 04/11/ 2022 धारा 302/ 34 भा0द0वी0 के प्राथमिकी अभियुक्त(1) संतोष शर्मा पिता स्वर्गीय रामचंद्र शर्मा (2)विशाल कुमार शर्मा, पिता संतोष शर्मा दोनों को ओलीडीह जिला पूर्वी सिंहभूम को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. लेकिन देखना अब ये है क्या इससे अब कोई दहेज़ लेने से डरेगा? क्या खुशबू को इन्साफ मिलेगा?
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!