
जमशेदपुर की जनता को दो बड़ी सौगात मिलने जा रही है. शहर में एक और जहां 396.69 करोड़ की लागत से एमजीएम अस्पताल को फिर से बनाया जायेगा वहीं 500 करोड़ से मानगो में फ्लाई ओवर बनाने की भी तैयारी जोरों पर है. इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री सह स्थानीय विधायक बन्ना गुप्ता मानगो में निरीक्षण करने पहुंचे. यहां निरीक्षण करने के पश्चात वो एमजीएम अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने उपायुक्त के साथ मिलकर एमजीएम अस्पताल में होने वाले शिलान्यास के कार्यक्रम का जायजा लिया.
उन्होंने बताया कि राज्य के युवा मुख्यमंत्री की सोच और उनके अथक प्रयास से जल्द ही शहर वासियों को दोनों योजनाओं की सौगात मिलने जा रही है. उन्होंने बताया कि अस्पताल का शिलान्यास आगामी 7 नवंबर को मुख्यमंत्री करेंगे. संभवत: फ्लाईओवर की आधारशिला भी मुख्यमंत्री रखेंगे. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि गरीब- गुरबों के लिए एमजीएम अस्पताल सबसे बड़ा सहारा है. वहां की अव्यवस्थाओं को लेकर अस्पताल हमेशा सुर्खियों में रहती थी, मगर अब ऐसा नहीं होगा. मुख्यमंत्री की सोच और उनके प्रयास से एमजीएम अस्पताल को विश्व स्तरीय उच्च गुणवत्ता युक्त हाईटेक अस्पताल बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है.
साथ ही शहर वासियों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए फ्लाईओवर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है. जो संभवत: झारखंड का पहला फ्लाईओवर होगा. उन्होंने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री लगातार राज्य की जनता को जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का काम कर रहे हैं. उसी कड़ी का यह एक हिस्सा है.
Report by Sanu Sarkar

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!