मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व उनके नजदीकियों से जुड़े मामले में ईडी के बाद आयकर विभाग भी सक्रिय हो गया है। इसी मामले से संबद्ध लौह अयस्क के बड़े कारोबारी व उद्यमी राजकुमार शाह के छह ठिकानों पर आयकर विभाग ने शुक्रवार को दबिश दी है।
सुबह सात बजे ही बोला धावा
सुबह सात-आठ बजे ही आयकर विभाग की टीम ने एक साथ सभी ठिकानों पर धावा बोला, जिसमें जमशेदपुर में सर्किट हाउस स्थित राजकुमार शाह के आवास (श्रीनिवास), आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित टाटा-कांड्रा रोड पर इंपीरियल आटो का स्कोडा शोरूम और पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड स्थित शाह स्पंज एंड पावर लिमिटेड प्लांट है। इसके अलावा चाईबासा में यूरोपियन क्वार्टर मोहल्ला स्थित शाह ब्रदर्स के आवास और सदर बाजार स्थित शाह ब्रदर्स का कार्यालय और नोआमुंडी स्थित करमपदा आयरन ओर माइंस शामिल है।
मच गई अफरातफरी
इन सभी ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम सुबह सात और कहीं आठ बजे पहुंची, जिससे शाह परिवार के अलावा उनसे जुड़े कारोबारियों में भी अफरातफरी मच गई है। चाईबासा में सुबह आठ बजे शाह ब्रदर्स के यूरोपियन क्वार्टर स्थित आवास व सदर बाजार स्थित कार्यालय में आयकर टीम पहुंच गई। आवास में तत्काल छापेमारी शुरू कर दी गई, जबकि कार्यालय में कार्यालय खुलने तक टीम ने इंतजार किया।
राजकुमार शाह के आवास पर 15 अधिकारी पहुंचे
छह गाड़ियों में 15 आयकर अधिकारी अचानक चाईबासा के यूरोपियन क्वार्टर स्थित शाह ब्रदर्स के मालिक राजकुमार शाह के आवास पर पहुंचे। इसी समय सदर बाजार स्थित कार्यालय में भी आयकर की टीम पहुंच गई। आवास के अंदर किसी को जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। इसके साथ ही वहां अंदर मौजूद लोगों को बाहर आने की इजाजत नहीं दी गई है।
आयकर की टीम गहन जांच-पड़ताल कर रही है, जिसमें पुरुष के साथ महिला अधिकारी भी शामिल हैं। सुबह से ही कारोबार से जुड़े कागजातों की जांच में टीम लगी हुई है। इन सभी के बारे में आयकर के अधिकारी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटे हुए हैं। आयकर दबिश के कारण शहर के आयरन कारोबारियों में भी दहशत फैल गई है। जगह-जगह चर्चा का बाजार भी गर्म है।
2016 में भी हो चुकी आयकर छापेमारी
राजकुमार शाह के ठिकानों पर यह दूसरी छापेमारी है। इससे पहले 2016 में भी इन ठिकानों पर छापेमारी हुई थी, लेकिन वह मामला राजकुमार शाह के समधी और सिंहभूम चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल से जुड़ा था। उस वक्त राजकुमार अग्रवाल राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवार बने थे, जिसमें हार्स ट्रेडिंग के मामले में करोड़ों रुपये पकड़ गए थे। अब झारखंड के कई विधायकों के साथ शाह ब्रदर्स के यहां भी आयकर टीम की दबिश हुई है।
अमित अग्रवाल से जुड़ा कनेक्शन
बताया जाता है कि आयकर विभाग की यह छापेमारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी अमित अग्रवाल से जुड़ा है। कारोबारियों का कहना है कि अभी जिन लोगों के ठिकानों पर आयकर टीम छापेमारी कर रही है, वे सभी कोलकाता निवासी व्यवसायी अमित अग्रवाल से जुड़े हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!