जमशेदपुर से एक बड़ी बात सड़क सुरक्षा को लेकर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता को लेकर सामने आई है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर सड़क सुरक्षा को लेकर आयोजित जिला स्तरीय पेंटिग प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा आज की गई। जिला परिवहन कार्यालय के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का विषय फैशन के स्वैग में सड़क सुरक्षा की अवहेलना करता युवा वर्ग एवं दैनिक गतिविधियों के बीच सड़क सुरक्षा था, जिसमें करीब 500 प्रतिभागियों ने उपलब्ध कराये गए ईमेल आईडी पर अपनी प्रविष्टियां भेजी थी।
Also read : एमवीआई ने बड़े मालवाहक ट्रकों के खिलाफ जांच अभियान चलाया और 21 वाहन पकड़े
1000 रुपये का नगद इनाम तथा प्रशस्ति पत्र जिला प्रशासन की ओर से दिया जाएगा
जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने बताया कि प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी को 2500, द्वितीय को 1500 तथा तृतीय स्थान पाने वाली को 1000 रुपये का नगद इनाम तथा प्रशस्ति पत्र जिला प्रशासन की ओर से दिया जाएगा। इस जिलास्तरीय प्रतियोगिता में पहला स्थान श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर, कासीदा घाटशिला में कक्षा 10वीं में पढ़ने वाली प्रियंका झा को प्राप्त हुआ, दूसरे स्थान पर मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल की शिक्षिका स्वागता बनर्जी रहीं तथा तीसरे स्थान पर सेक्रेड हर्ट कॉन्वेंट स्कूल की कक्षा 01 की छात्रा अंशिका आन्या रहीं। आए दिन सड़कों पर हो रहे दुर्घटना के कई केसेस सामने आते है. सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना बहुत ज्यादा जरुरी हो गया है.
Also read : बिहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!