प्रथम तीन पूजा पंडालों को किया गया पुरस्कृत
स्वच्छ भारत मिशन शहरी अंतर्गत जुगसलाई नगर परिषद् के द्वारा दुर्गा पूजा 2022 के अवसर पर स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता के माध्यम से सभी पूजा पंडालों का मूल्यांकन किया गया था। जिसका रैंकिंग जारी करते हुये पूजा कमिटियों को सम्मानित किया गया। स्वच्छ रैंकिंग का मूल्यांकन निकाय द्वारा निर्धारित स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता 2022 के मापदंडो के अनुसार किया गया, जो निम्नवत है:
महिला एवं पुरुष हेतु अलग-अलग कतार की व्यवस्था
पूजा पंडाल/ प्रतिमा निर्माण सामग्री में प्रकृति संरक्षण की झलक- 10 अंक।पूजा पंडालों में कागज, पत्ता, जुट या किसी बायोडिग्रेडेबल सामग्री से बने सामग्री का उपयोग- 10 अंक ।पूजा पंडाल/परिसर में पेयजल, शरबत पीने के लिए reusable ग्लास या कागज का ग्लास का उपयोग-10 अंक ।पूजा पंडालों में प्रवेश व निकासी द्वार अलग-अलग तथा महिला एवं पुरुष हेतु अलग-अलग कतार की व्यवस्था सुनिश्चित करना- 10 अंक ।
होर्डिंग के लिए एल. ई. डी. स्क्रीन या स्टेंडी का प्रयोग
पूजा पंडाल/परिसर में Volunteer, आईडी कार्ड के साथ होने चाहिए-10 अंक। पूजा पंडाल/परिसर में साफ सफाई के लिए स्वयं से किए गए व्यवस्था व उपाय- 10 अंक। पूजा पंडाल/परिसर में आस-पास के दुकानदारों एवं आम नागरिकों द्वारा गंदगी ना फैलाना- 10 अंक। नशा मुक्ति, प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने व स्वच्छता से संबंधित विज्ञापन पट्ट का प्रदर्शन और ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से प्रचार-प्रसार – 10 अंक। विज्ञापन के लिए बायोडिग्रेडेबल सामग्री का उपयोग या फिर होर्डिंग के लिए एल. ई. डी. स्क्रीन या स्टेंडी का प्रयोग- 10 अंक।
बायोडिग्रेडेबल कचरे का पीट डिस्पोजल
पूजा पंडालों के आकार के अनुसार पर्याप्त संख्या में हरा एवम नीला डस्टबिन की व्यवस्था कर आगंतुकों द्वारा उनका उपयोग -10 अंक।पूजा पंडाल से निकलने वाले कचरे का पृथक्करण- 10 अंक। पूजा पंडाल से निकलने वाले बायोडिग्रेडेबल कचरे का पीट डिस्पोजल- 10 अंक। पूजा पंडाल से निकलने वाले नॉन-बायोडिग्रेडेबल कचरे का निस्तारण के लिए निकाय को सौंपना – 10 अंक। थूकने का स्थान की व्यवस्था और नागरिकों द्वारा उसका उपयोग- 10 अंक। निकाय द्वारा चिन्हित विसर्जन स्थल में पूजा समिति के तत्वावधान में प्रतिमा का विसर्जन – 10 अंक। पूजा समिति या नागरिकों द्वारा किए गए इन्नोवेटिव वर्क- 10 अंक ।
कुल अंक 160
JH05 Cafe Bistupur Jamshedpur | Best Cafe in Jamshedpur | Mashal News
स्वच्छ पूजा पंडाल की स्वच्छता रैंकिंग
प्रथम – जुगसलाई दुर्गा बड़ी ट्रस्ट (प्राप्त अंक : 118)
स्थायी प्रतिमा निर्माण, पूजा पंडालों में कागज, पत्ता, जुट एवम बायोडिग्रेडेबल सामग्री से बने सामग्री का उपयोग, साफ सुथरा परिसर , स्वच्छता से संबंधित विज्ञापन पट्ट का प्रदर्शन, इनोवेटिव वर्क – पूजा कमिटी द्वारा श्रद्धालुओं के पूजा के लिए कूपन की व्यवस्था एवं प्लास्टिक फ्री इवेंट्स का आयोजन।
द्वितीय स्थान – श्री श्री नया बाजार सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी (प्राप्त अंक: 105)
नशा मुक्ति, प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने व स्वच्छता से संबंधित विज्ञापन पट्ट का प्रदर्शन और ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से प्रचार- प्रसार। इनोवेटिव वर्क – पर्यावरण अनुकूल त्योहार की व्यवस्था, बायोडिग्रेडेबल सामग्री का उपयोग एवं होर्डिंग के लिए स्टेंडी लाइट के माध्यम से स्वच्छता एवं पानी बचाने से सम्बंधित सन्देश प्रदर्शित।
तृतीय स्थान – श्री श्री महाकालेश्वर दुर्गा पूजा एवं काली पूजा समिति (प्राप्त अंक: 102)
साफ सुथरा परिसर, इनोवेटिव वर्क -पूजा पंडाल परिसर में बेकार पड़े पेवर्स ब्लॉक का उपयोग कर 3R (Reduce, Reuse , Recycle) Principle को बढ़ावा देना। प्रथम तीन पूजा पंडाल आयोजकों को जुगसलाई नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र एवं शेष पूजा पंडाल आयोजकों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर नगर प्रबंधक, कनीय अभियंता, पर्यवेक्षक एवं अन्य कर्मी तथा जुगसलाई दुर्गा बड़ी ट्रस्ट, श्री श्री नया बाजार सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी, श्री श्री महाकालेश्वर दुर्गा पूजा एवं काली पूजा समिति, स्टेशन रोड दुर्गा पूजा कमिटी एवं श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी गौरी शंकर रोड , श्री श्री विंध्यवासिनी सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कोल्हान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव को लेकर बना रहा है गाइडलाइन
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!