प्रियंका झा को मिला प्रथम स्थान
स्वागता बनर्जी द्वितीय
प्रियंका झा को मिला प्रथम स्थान, स्वागता बनर्जी द्वितीय एवं अंशिका आन्या को मिला तीसरा स्थान
करीब 500 प्रतिभागियों ने लिया भाग, तीनों विजेताओं को जिला प्रशासन की ओर से नगद इनाम एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा
महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर सड़क सुरक्षा को लेकर आयोजित जिला स्तरीय पेंटिग प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा आज की गई। जिला परिवहन कार्यालय द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का विषय 1. ‘फैशन के स्वैग में सड़क सुरक्षा की अवहेलना करता युवावर्ग’ एवं 2. ‘दैनिक गतिविधियों के बीच सड़क सुरक्षा’था, जिसमें करीब 500 प्रतिभागियों ने उपलब्ध कराये गए ईमेल आईडी पर अपनी प्रविष्टियां भेजी थी।
Jamshedpur Talent : Meet Neyaz and Ayesha ! An Emerging Gems of Jamshedpur in Bollywood
अंशिका आन्या को मिला तीसरा स्थान
ईनाम राशि
इस जिला स्तरीय प्रतियोगित में पहला स्थान श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर, काशिदा (घाटशिला) में कक्षा 10वीं में पढ़ने वाली प्रियंका झा को प्राप्त हुआ, दूसरे स्थान पर मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल की शिक्षिका स्वागता बनर्जी रहीं तथा तीसरे स्थान पर सेक्रेड हर्ट कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा 01 की छात्रा अंशिका आन्या रहीं। जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने बताया कि प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी को 2500 रू., द्वितीय को 1500 रू. तथा तृतीय स्थान पाने वाली प्रतिभागी को 1000 रू. का नगद इनाम तथा प्रशस्ति पत्र जिला प्रशासन की ओर से प्रदान किया जाएगा।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!