भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा ‘उपायुक्त ने मामले का संज्ञान ले , नहीं तो उत्पन्न हो जाएगी भुखमरी की समस्या।’
सीएनजी गैस से चलने वाले टेंपो को सीएनजी गैस नहीं मिलने के कारण टेंपो दो दिनों से पंप में खड़े हैं । ड्राइवर और मालिकों ने पंप में ही अपना डेरा इस आस में जमाये हुए हैं, कि सीएनजी गैस मिल जाएगा और वह लोग अपनी गाड़ी सड़क पर चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करने लगेंगे। 48 घंटे से अधिक हो जाने के बाद उनका सब्र का बांध टूट गया ।
अब उनका रोजगार छूट जाने का डर उन्हें सता रहा है
उन्होंने भाजपा के नेता विकास सिंह से संपर्क किया। विकास सिंह मौके में पहुंचकर टेंपो मालिकों और ड्राइवरों का हाल जाना। टैंपू के मालिकों ने बताया, ‘हम लोग रात दिन पंप में ही रहकर सीएनजी मिलने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बाद भी सीएनजी हम सभी को नहीं मिला, जिससे हम लोगों की टेंपो खड़ी हो गई है। कई ऐसे टेंपो है जिनका बच्चों को विद्यालय ले जाने के साथ-साथ कहीं स्थाई जगह में टेंपो लगा हुआ है। अब उनका रोजगार छूट जाने का डर उन्हें सता रहा है ।
Swadeshi Mela 2022 Jamshedpur | Gopal Maidan Bistupur Jamshedpur | Mashal News
अब सभी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं
टेंपो मालिकों का कहना है कि उन्होंने सरकार की बात को मानकर अपने डीजल और पेट्रोल की टैंपू को कौड़ी के भाव में बेचकर सीएनजी वाली टेंपो को खरीदा यह सोचकर खरीदा था कि कम कीमत में अधिक मुनाफा होगा और सरकार का सहयोग टेंपो मालिकों और ड्राइवरों को मिलता रहेगा, लेकिन अब सभी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं | सही समय में सीएनजी गैस नहीं मिलने के कारण टेंपो खड़ी हो जा रही है |
जिसके चलते बैंक का किस्त हम सभी सही समय में नहीं भर पा रहे हैं स्थाई कार्य हम सभी नहीं पकड़ पा रहे हैं। दिन पर दिन सीएनजी की कीमत आसमान छू रही है। आज से आठ माह पूर्व ऐसी ही समस्या हुई थी, तो टेंपो चालकों ने भाजपा नेता विकास सिंह के नेतृत्व में जोरदार आंदोलन किया था। उसके बाद स्थिति सामान्य हो गई थी, लेकिन फिर से एक बार सीएनजी नहीं मिलने के कारण समस्याएं फिर से उत्पन्न हो गई है। मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने उपायुक्त से इस विकराल समस्या का समाधान करने को कहा, जिससे बेरोजगार टेंपो चालकों के सामने रोजी-रोटी का संकट नहीं आ पाए ।
स्थिति सामान्य नहीं हुई तो उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन-विकास सिंह
विकास सिंह ने कहा सरकार का मापदंड मानकर टेंपो चालकों ने सीएनजी की गाड़ियां बैंक से कर्ज लेकर खरीदा, जिसका खामियाजा अब इन लोगों को भुगतना पड़ रहा है, यह सरासर गलत है। स्थिति अगर सामान्य नहीं हुई, तो सीएनजी टेंपो के साथ उपायुक्त कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा । मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह ,गोपाल यादव ,संदीप शर्मा,नरेश रजक, कृष्णा, शंकर कुमार यादव , मोहम्मद सदाम, संतोष कुमार, पप्पू खान, सारिख खान, बालकृष्णा यादव, संतोष साहू, नजर एकबाल, मोहम्मद उस्मान,पंकज प्रमाणिक,मोहम्मद मुख्तार, सोना , पिंटू गुप्ता, प्रकाश रजक, सुशील साहू, नित्या मिश्रा,रामजतन शर्मा, मुख्य रूप से उपस्थित थे ।
झारखंड : जमशेदपुर में एक बड़ा हादसा, झाड़ग्राम मेमू ट्रेन से कट गए व्यवसायी के दोनों पैर
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!