ग्रामीणों के बीच परिसंपत्ति का वितरण, 3804 समस्याओं को किया गया सूचिबद्ध
झारखंड सरकार के निर्देशानुसार ‘आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत पोटका प्रखंड के हल्दीपोखर पश्चिमी एवं रसुनचोपा पंचायत में एक दिवसीय शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी निखिल कच्छप एवं अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद की देखरेख में आयोजित शिविर में 18 विभाग के द्वारा स्टॉल लगाया गया था, जहां काफी संख्या में लोग उपस्थित हुये। मौके पर समस्याओं से संबंधित 3804 आवेदन आये, जिनमें 529 समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया।
Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar कार्यक्रम गम्हरिया के यशपुर में लगा कैम्प| Mashal News |
योजनाओं का लाभ लेने की अपील
इस दौरान अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल, उपप्रमुख उर्मिला सामद, मुखिया फरजाना सुल्तान, मुखिया सिमती सरदार आदि उपस्थित थीं। अतिथियों ने कहा कि ‘आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार’ सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। सरकार ग्रामीणों की समस्याओं को हल करने पदाधिकारी एवं कर्मचारियों की टीम के साथ आपके द्वार तक आ रही है। आप इस योजना का लाभ लें। झारखंड सरकार बिरसा हरित ग्राम योजना, पोटो हो खेल विकास योजना, फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान, रोजगार सृजन योजना, पशुधन विकास योजना, सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना, कंबल वितरण, छात्रवृत्ति योजना, सर्वजन पेंशन योजना जैसी कई लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का लक्ष्य तय किया है।
इनकी रही मौजूदगी
इस अवसर पर मुख्य रूप से पोटका के अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद, प्रखंड विकास पदाधिकारी निखिल कच्छप, सीडीपीओ विभा सिन्हा, बीएएचओ डॉ अशोक कुमार, एमओआईसी डॉ रजनी महाकुड़, बीपीआरओ अख्तर हुसैन, पंसस लालबुड़ी सरदार एवं शबिना खातुन, उपमुखिया पाखी मंडल एवं शाहिद परवेज राजू, बीपीएम मंटू कुमार मुंडा, बीडब्डूओ वीरेंद्र पंडीत, पंचायत सचिव भास्कर महतो, महावीर महतो, रोजगार सेवक ईश्वरलाल सरदार आदि उपस्थित थे।
जमशेदपुर:सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गुरुनानक स्कूल में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!