एमजीएम अस्पताल हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है. एमजीएम अस्पताल का भवन पूरी तरह से ख़राब हो चूका है, उसे मरम्मत की आवश्यकता है. एमजीएम अस्पताल के नए भवन का शिलान्यास 7 अक्टूबर शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करने वाले हैं। इससे अस्पताल के पदाधिकारी व जिला प्रशासन कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हैं।
अस्पताल में उद्घाटन के लिए मंच एवं पंडाल बनाने का काम हुआ शुरू
इसके साथ ही पुराने जर्जर भवन को तोड़ा जाएगा। फिलहाल मरीजों को सुविधा के अनुसार विभिन्न वार्डो में शिफ्ट करने की योजना अस्पताल अधीक्षक ने बनाई है। गुरुवार को अस्पताल में उद्घाटन के लिए मंच एवं पंडाल बनाने का काम शुरू हो गया। उपयुक्त विजया जाधव ने भी एक दिन पूर्व एमजीएम अस्पताल सौन्दर्यकरण कार्य का निरीक्षण किया था। एमजीएम अस्पताल में जी प्लस सिक्स बिल्डिंग का निर्माण होना है।
Also read : 19वीं सब-जूनियर झारखण्ड स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप 4 से 6 नवम्बर,रवाना हुई जिले की टीम
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!