
Kaun Banega crorepati 14: टीवी का लोकप्रिय क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 14 जब से शुरू हुआ है तब से ही दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है. लेटेस्ट एपिसोड में झारखंड धनबाद के शुभम कुमार कश्यप अपने ज्ञान के बल पर हॉटसीट पर पहुंचे. शुभम ने 6 लाख 40 हजार रुपए जीते. शो के दौरान उन्होंने अपने पिता के सपने के बारे में बताया, जिसे अमिताभ बच्चन ने झट से पूरा कर दिया.
केबीसी में पूरा हुआ शुभम के पिता का सपना
कौन बनेगा करोड़पति 14 में ‘आशा अभिलाषा’ वीक चल रहा है. इसमें अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट की ख्वाहिश को पूरा करते है. इसमें शुभम कुमार कश्यप कहते है, मैं चाहता हूं मेरे पिताजी इस हॉटसीट पर आए. जिसके बाद बिग बी उन्हें बुलाकर हॉटसीट पर बैठाते है. जिसके बाद एक्टर उनसे दो सवाल भी पूछते है, जिसका वो सही जवाब भी देते है.
जानें कौन है शुभम कुमार कश्यप?
धनबाद के शुभम कुमार कश्यप एक बैंक कर्मी है. उनके पिता पवन कुमार सिंह एक सरकारी शिक्षक है और माता रंजू देवी गृहणी है. शुभम का एक बड़ा भाई भी है, जो ब्राजील में इंजीनियर है. शुभम ने केबीसी में बताया कि उन्हें राजनीति में आना है और वो भारत का प्रधानमंत्री बनने की इच्छा रखते है. शुभम ने बताया कि उन्हें जो भी राजनीति के बारे में बता है वो सब उनके पिता ने ही बताया है.
शुभम कुमार कश्यप ने जीते इतने रुपए
शुभम कुमार कश्यप अपने साथ 6 लाख 40 हजार अपने साथ लेकर गए. 12वें सवाल पर शुभम अटक गए औऱ उनके पास कोई लाइफलाइन नहीं थी. 12,50,000 के सवाल पर उन्होंने गेम क्विट कर दिया. ये एक इमेज प्रश्न था- इनमें से कौन सा झंडा एक द्वीप देश का है. इसका सही जवाब है- विकल्प सी.
Report – Prem Srivastav
Also Read: Maruti Suzuki Baleno CNG वेरिएंट भारत में लॉन्च, कीमत 8.28 लाख रुपये से शुरू

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!