Delhi Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की स्थिति और ज्यादा गंभीर होती जा रही है. दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार यानि 1 नवंबर को वायु गुणवत्ता सूचकांक एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 400 के पार है, वहीं दिल्ली के नरेला में स्थिति सबसे ज्यादा खतरनाक बताई जा रही है. बता दें कि यहां का AQI 571 दर्ज किया गया है. बता दें कि दिल्ली के कई इलाकों में AQI 500 से ऊपर है यानि कि स्थिति खतरनाक बनी हुई है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) वर्तमान में ‘गंभीर’ श्रेणी में नोएडा (यूपी) में 444, ‘गंभीर’ श्रेणी में धीरपुर (दिल्ली) में 594 और गुरुग्राम (हरियाणा) में ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 391 है. दिल्ली का समग्र एक्यूआई आज सुबह 385 (बहुत खराब श्रेणी) पर है.
क्या है वायु गुणवत्ता सूचकांक का मापदंड?
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार यानी 1 नवंबर की सुबह करीब 8.30 बजे राजधानी के अधिकतर इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के उपर दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है. बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है. जबकि इसके ऊपर खतरनाक स्थिति होती है, जिसमें सांस लेना मुश्किल है.
दिल्ली में अगले दो दिन में AQI बहुत खराब
बता दें कि बीते सोमवार को दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को ध्यान में रखते हुए ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का तीसरा चरण लागू किया गया है. हालांकि, इसका कोई प्रभाव फिलहाल नजर नहीं आ रहा है और ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि आगामी 4 से 5 दिनों दिनों तक प्रदूषण में वृद्धि होगी. मीडिया सूत्रों की मानें तो पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में अगले दो दिन में औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत खराब और कुछ जगहों पर गंभीर श्रेणी में रह सकती है.
Report Prem Srivastav
Also Read: Morbi Bridge Collapse : गुजरात में 2 नवंबर को एक दिन का राजकीय शोक, मरने वालों की संख्या बढ़कर 135.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!