प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कुचाई में छह सड़क व तीन पुलिया तथा खरसावां में दो सड़कों का कायाकल्प होगा. इन सड़कों का शिलान्यास मंगलवार को केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) करेंगे. शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय विधायक दशरथ गागराई (Dashrath Gagarai) भी मौजूद रहेंगे. कुचाई के बांडी गांव में सुबह 11 बजे शिलान्यास कार्यक्रम रखा गया है.
कई योजनाओं की शुरुआत
कुचाई के बांडी में में एक ही स्थान पर सभी योजनाओं का शिलान्यास होगा. जानकारी के अनुसार इन आठ सड़कों के निर्माण पर 4357.14 लाख की लागत आयेगी. साथ ही 615.64 लाख की लागत से तीन पुलों का भी निर्माण होगा. पाहाड़ी क्षेत्र के इन ग्रामीण सड़क व पुलों के बनने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. इन सड़कों के बन जाने से करीब चार दर्जन गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. लंबे समय से इन सड़कों के जीर्णोद्धार की मांग होर ही थी.
इन सड़क व पुलों को होगा निर्माण
कुचाई : लुदुबेड़ा से चितपील भाया कोमाय-जोंबरो (5.2 किमी), गोमियाडीह-बाडेडीह से लीपीजारी (4.54 किमी), बांडी से मेरमजंगा ((3.24 किमी), तोरंबा से अतरा (5.40 किमी), नीमडीह से धुनाडीह(7 किमी), पोंडाडीह से सोसोकोडा भाया बिजार (16.07 किमी) तक सड़कों का जीर्णोद्धार होगा. साथ ही लुदुबेड़ा से चितपील भाया कोमाय-जोंबरो मार्ग पर तीन पुलों का भी निर्माण होगा.
खरसावां : हरिभंजा से रिडींग पथ (1.12 किमी) व हुडांगदा से उदयपुर भाया लखनडीह (16.582 किमी) तक सड़क का जीर्णोद्धार होगा.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!