झारखंड में स्थित धनबाद में सरदार पटेल की 147 वीं जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को मेगा रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सिटी सेंटर के पास उपायुक्त संदीप सिंह, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी, जिला योजना पदाधिकारी श्री महेश भगत, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, कार्यपालक दंडाधिकारी सुशांत मुखर्जी, डॉ प्रदीप कुमार, ट्राफिक डीएसपी राजेश कुमार यादव, खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने लौह पुरुष की तस्वीर पर पुष्पांजलि देकर और माल्यार्पण करके उनको श्रद्धांजलि दी. इसके बाद सभी ने सिटी सेंटर से रणधीर वर्मा चौक तक दौड़ लगाई.
रणधीर वर्मा चौक पर उपायुक्त ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आज रन फॉर यूनिटी का आयोजन कर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया.
उन्होंने कहा देश की आजादी में सरदार पटेल ने अभूतपूर्व योगदान दिया. साधारण किसान परिवार में जन्मे लौह पुरुष, अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर खास बन गए.
उनकी दृढ़ता के सामने अंग्रेजी हुकूमत को झुकना पड़ा। उन्होंने छोटे बड़े राजाओं, नवाबों को भारत सरकार के अधीन करते हुए बिना किसी जंग के 562 रियासतों का भारत संघ में विलय कराया.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!