श्रद्धालुओं में किया पूजन सामग्रियों का वितरण
सूर्य-उपासना से जुड़ा पूर्वांचलियों का महापर्व छठ पूजा पर आम आदमी पार्टी के जुगसलाई विधानसभा अध्यक्ष राजीव रंजन ने आज सोमवार प्रातः जुगसलाई के अनेक छठ-घाटों पर जा-जाकर उदीयमान सूर्य को दूध का अर्घ्य दिया तथा व्रतियों में पूजन सामग्री का भी वितरण किया। इस अवसर पर राजीव ने सूर्यदेव व छठी मइया से देश के नागरिकों एवं धरती पर के समस्त प्रणियों के संरक्षण का आशिर्वाद मांगा।
हर तरफ छठ के गीत गूंज रहे थे
लोक आस्था के इस महापर्व के दौरान जमशेदपुर शहर एवं आस-पास के कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में श्रद्धालू और व्रतियों की भीड़ उमड़ी। हर तरफ छठ के गीत गूंज रहे थे। पहले अर्घ्य के दौरान कल शाम को भी नदी घाट और हर जलाशयों के घाट लोगों से पटे हुए थे। हर घाट पर विभिन्न सेवा समितियों के स्वयंसेवकों ने चाय-बिस्कुट, पानी आदि वितरित किए। आप नेता ने भी इस मौके पर छठ घाट पर श्रद्धालुओं की सेवा में पूजन सामग्री बांटे।
Best Places to Visit in Jharkhand | Mashal News
इनका रहा योगदान
छठ-पूजन में पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी बिप्लब कर, जुगसलाई विधानसभा सचिव लक्ष्मण हेम्ब्रम, रितेश घोषाल, श्रीनिवास राज, बैजू टुडू, दिलीप दास, राणा दास, विजय गोप, उदय दास, सुमित कुमार, मंगल सोरेन, जीतू सिंह, बादल गोप, गाँधी बिरुली, अनिल पात्रो व अन्य भी शामिल हुए।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!