Operation Octopus Jharkhand: झारखंड के लातेहार जिला में स्थित बूढ़ा पहाड़ पर चलाये गये विशेष अभियान ऑक्टोपस-20 (Operation Octopus 20) के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. पहाड़ से बलों ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है. इन हथियारों में पुलिस से लूटे गये 18 हथियार समेत, 303 एलएमजी राइफल, एसएलआर राइफल, कारबाइन, इंसास समेत भारी मात्रा में गोली व बम शामिल हैं.
माओवादियों ने बनायी थी सुरक्षा बलों पर हमले की योजना
सोमवार को न्यू पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता आयोजित कर डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लातेहार के पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि माओवादी बूढ़ा पहाड़ के आसपास भ्रमण की योजना बना रहे हैं. यह भी खबर थी कि ये माओवादी बंकरों में छिपाकर रखे गये गोला-बारूद की मदद से सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं.
लातेहार के इन इलाकों में पुलिस ने चलाया संयुक्त अभियान
इस गुप्त सूचना के आधार पर बारेसांढ़ थाना क्षेत्र के बूढ़ा पहाड़, चट्टान पानी एवं जोक पानी पहाड़ पर एक संयुक्त अभियान (Joint Operation) चलाया गया. इन क्षेत्रों में माओवादियों के द्वारा भारी मात्रा में एलइडी, प्रेशर एलइडी व हैंड ग्रेनेड व गोला-बारूद छिपाकर रखे गये थे. इसलिए ऑपरेशन को अंजाम देते समय पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों ने सतर्कता बरती और पूरी सावधानी के साथ माओवादियों के बनाये बंकरों तक पहुंचे. वहां अत्याधुनिक हथियार के साथ-साथ भारी मात्रा में बम व गोला-बारूद भी रखे थे.
लातेहार के इन इलाकों में पुलिस ने चलाया संयुक्त अभियान
इस गुप्त सूचना के आधार पर बारेसांढ़ थाना क्षेत्र के बूढ़ा पहाड़, चट्टान पानी एवं जोक पानी पहाड़ पर एक संयुक्त अभियान (Joint Operation) चलाया गया. इन क्षेत्रों में माओवादियों के द्वारा भारी मात्रा में एलइडी, प्रेशर एलइडी व हैंड ग्रेनेड व गोला-बारूद छिपाकर रखे गये थे. इसलिए ऑपरेशन को अंजाम देते समय पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों ने सतर्कता बरती और पूरी सावधानी के साथ माओवादियों के बनाये बंकरों तक पहुंचे. वहां अत्याधुनिक हथियार के साथ-साथ भारी मात्रा में बम व गोला-बारूद भी रखे थे.
ऑपरेशन के दौरान माओवादियों के बंकर से बरामद हुए ये हथियार
एक 303 एलएमजी राइफल व चार मैगजीन, एक एसएलआर राइफल तथा दो मैगजीन, एक 5.56 एमएम इंसास राइफल तथा दो मैगजीन, एक 09 कारबाइन तथा दो मैगजीन, सात 303 राइफल तथा 11 मैगजीन, नौ 315 राइफल, 303 राइफल की 474 गोलियां, 315 राइफल की 402 गोलियां, देशी ग्रेनेड 51 (अनप्राइम), एक देशी यूवीजीएल, पांच 303 का बोल्ट, दो एसएलआर राइफल का पिस्टन रड, 2.22 की 74 गोलियां, एक दूरबीन, 3 जीपीएस, एक वॉकी-टॉकी. इतना ही नहीं, अल्यूमिनियम नाइट्रेट के दो डिब्बे, वायर, बैनर व वर्दी आदि भी बरामद हुए हैं. ऑपरेशन के दौरान 203 आईईडी बम बरामद किया गया था, जिसे जंगल में ही नष्ट कर दिया गया.
ऑपरेशन ऑक्टोपस में शामिल अधिकारी
कोबरा 203 के डीप्टी कमांडेंट जितेंद्र कुमार, कोबरा 203 के सहायक कमांडेंट हेमंत कुमार जसोदिया, सीआरपीएफ ए/218 के सहायक कमांडेंट आजाद अहमद, पुअनि मनोज मुर्मू, कैलाश वाडा व आनंद कुमार समेत कई जवान शामिल थे.
Report By Prem Srivastav
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!