Bihar Politics: बिहार उपचुनाव का घमासान जारी है. सूबे में अब सियासी फेरबदल के बाद जदयू महागठबंधन में है. राजद के साथ जेडीयू की सरकार बनी है. जबकि भाजपा अब विपक्षी पार्टी बन गयी है. राजद और जदयू का मिलन सूबे में दूसरी बार हुआ है. इस बीच केंद्र की भाजपा सरकार को सत्ता से दूर रखने के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने की तैयारी शुरू की गयी है. जदयू ने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को अधिकृत किया है.
इशारे ही इशारे में बहुत कुछ कह गये नीतीश कुमार?
बिहार के मुख्यमंत्री फिर एकबार नीतीश कुमार बने तो तेजस्वी यादव सूबे के डिप्टी सीएम बने हैं. भाजपा से अलग होने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने ये साफ कर दिया है कि वो केंद्र की भाजपा सरकार को सत्ता से हटाने के लिए पूरा जोर लगाएंगे. इसके लिए वो विपक्षी दलों को एकजुट करने में लग गये हैं. वहीं सोमवार को मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार इशारे ही इशारे में बहुत कुछ कह गये.
चिराग पासवान को सीएम ने बच्चा कहा
दरअसल, नीतीश कुमार मीडिया के सवालों का सामना कर रहे थे. चिराग पासवान का भाजपा के पक्ष में प्रचार करने के मुद्दे पर बोलते हुए सीएम ने चिराग को बच्चा तक कहा. नीतीश कुमार ने कहा कि चिराग पासवान पहले से ही भाजपा के ही साथ हैं. उन्होंने विधानसभा चुनाव 2020 की याद दिलाई. और कहा कि इन्हीं कारण से वो भाजपा से अलग हुए.
अब तो इसे बढ़ावा देना है…
नीतीश कुमार ने कहा कि 2017 में गलती हुई और अब फिर से राजद के वो साथ आए हैं. उन्होंने इस दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि- ‘ अब तो इसे बढ़ावा देना है…’. हालाकि नीतीश कुमार ने स्पष्ट रुप से तेजस्वी का नाम नहीं लिया. तेजस्वी यादव नीतीश कुमार के ठीक पीछे ही खड़े थे और सीएम उनकी ओर बार-बार पलटकर देख रहे थे. तेजस्वी यादव के अलावे मंत्री अशोक चौधरी सीएम के पास खड़े थे.
Report By Prem Srivastav
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!