उपायुक्त विजया जाधव ने प्रत्येक प्रखंड के लैम्पस के सदस्यों के अनुरूप शत-प्रतिशत धान खरीद हेतु किसानों को निबंधित करने का निर्देश दिया है। इस कार्य के लिए जिला कृषि पदाधिकारी को एटीएम, बीटीएम एवं कृषक मित्रों को भी आवेदन निबंधन हेतु निर्देशित करने को कहा है। वह धान अधिप्राप्ति के लिए किसानों के निबंधन और अनुदानित दर पर रवि बीज के आवंटन के मसले पर लैम्पस के अध्यक्षों व सचिवों के साथ समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को बैठक को संबोधित कर रहीं थीं।
उपायुक्त ने प्रखंडवार धान अधिप्राप्ति हेतु निबंधित किसानों के बीच फॉर्म का वितरण एवं संग्रहण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिस प्रखंड में लक्ष्य के अनुरूप निबंधन नहीं हुआ है, उनके प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को जनप्रतिनिधियों, लैंपस सचिव एवं अध्यक्ष के साथ बैठक कर किसानों में विश्वास जागते हुए निबंधन करने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी दें।
90% अनुदान पर उपलब्ध हैं रबी के बीज
जिला कृषि पदाधिकारी ने जानकारी दी कि वर्तमान में रबी फसल के बीच 90% अनुदानित दर पर जिला को प्राप्त हुए हैं। इनमें गेहूं, चना, मटर, मसूर एवं तीसी के बीज शामिल हैं। जिला कृषि पदाधिकारी को बीज प्राप्ति हेतु किसानों का निबंधन ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी से कृषि मित्रों के माध्यम से कराने का निर्देश दिया। साथ ही नोडल लैम्पस को बीज हेतु ड्राफ्ट लगाने का भी निर्देश दिया गया।
लैम्पस ने की कमीशन नहीं मिलने की शिकायत
धान अधिप्राप्ति के कमीशन की राशि नहीं मिलने की शिकायत करते हुए लैम्पस के अध्यक्ष व सचिव ने भुगतान कराने का अनुरोध किया। उपायुक्त ने इस संबंध में लैम्पसों को यथाशीघ्र आवेदन देने का निर्देश दिया, ताकि कमीशन के भुगतान हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा सके।
बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों के लैम्पस के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ-साथ जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक निबंधक सहयोग समितियां, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी शामिल हुए।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!