Laxmi Ganesh On Currency Notes Debate : दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) और आम आदमी पार्टी के संस्थापक (AAP Founder) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने हाल ही में ऐसा सुझाव दिया है, जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है. देश की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) जिस हाल में है, उसके बहाने केजरीवाल ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) नोटों पर देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु की तस्वीरें छपें (Laxmi Ganesh Photo On Currency Note).
केजरीवाल की सलाह पर मोदी सरकार कितना अमल करती है, यह तो बाद की बात है, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्वतंत्र भारत में नोटों पर किसी देवी या देवता की तस्वीर नहीं छपी है. लेकिन, दिवालीवाले सोने-चांदी के सिक्कों पर उन्हें जगह दी गई है. हालांकि, वैष्णो देवी की तस्वीर को रिजर्व बैंक सिक्कों पर पहले ही जगह दे चुका है. आइए जानते हैं-
अरविंद केजरीवाल का क्या है सुझाव?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और केंद्र सरकार (Central Government) को सुझाव देते हुए दिल्ली के अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय करेंसी पर एक तरफ महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi On Indian Currency) की तस्वीर रखें और दूसरी ओर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की तस्वीर छापें. गणेश जी हर तरह का संकट दूर करते हैं और लक्ष्मी माता समृद्धि और संपन्नता की देवी मानी जाती हैं. नोटों पर इनकी तस्वीरें छपने से पूरे देश को उनका आशीर्वाद मिलेगा. इससे देश की अर्थव्यवस्था में जरूर सुधार होगा.
Report – Prem Srivastav…
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!