दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की ट्रेन 10 से 12 घंटे तक लेट हो रही है. इससे भुखे प्यासे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुंबई से पटना पहुंचे सुनील चौहान ने बताया कि रेगुलर ट्रेन में काफी कोशिश के बाद भी उन्हें सीट नहीं मिली. परिवार के साथ छठ पर घर आना था. ऐसे में मजबूरी में पूजा स्पेशल ट्रेन से आए हैं. ट्रेन करीब 10 घंटे लेट थी. स्पेशल ट्रेन होने के कारण पैंट्री कार भी नहीं थी. इसके साथ ही, साफ-सफाई की भी व्यवस्था नहीं थी. यात्रियों की संख्या ज्यादा होने से लोग बाथरुम के पास भी बैठकर यात्रा कर रहे थे.
ट्रेन लेट होने से पटना उतर बस पकड़ रहे यात्री
रेलवे के मुताबिक पुरानी दिल्ली से चलकर दरभंगा जाने वाली पूजा स्पेशल 04032 ट्रेन पटना में करीब 6 घंटे लेट पहुंचीं. इससे पटना पहुंची कुसुम कुमारी ने बताया कि दरभंगा तक का ट्रेन में टिकट था. साथ में दो छोटे बच्चे हैं. दूध के लिए ट्रेन में परेशान हो गए. उपर से ट्रेन इतनी लेट चल रही है. अब पटना से बस में दरभंगा जाएंगे. वहीं दिल्ली पटना स्पेशल 04018 ट्रेन तीन घंटे लेट चल रही है. 05522 अंबाला- सहरसा स्पेशल ट्रेन को समस्तीपुर सुबह 9 बजे पहुंचना था लेकिन यह ट्रेन शाम के सात बजे तक समस्तीपुर नहीं पहुंची थी. यह ट्रेन कब आएगी रेलवे इंक्वायरी को जानकारी नहीं है. उधर, 04067 नई दिल्ली सहरसा स्पेशल ट्रेन को भी सुबह 9.15 बजे आना था लेकिन यह ट्रेन भी सात बजे तक नहीं आयी थी. इसके अलावा 04652 अमृतसर- जयनगर हमसफर स्पेशल ट्रेन 6 घंटे लेट से चल रही है.
स्टेशन पर टैक्सी चालकों की चांदी
ट्रेन के लेट होने और समय पर घर पहुंचने के लिए बड़ी संख्या में यात्री पटना सहित अन्य नजदीकी स्टेशन पर उतर कर टैक्सी से घर के लिए जा रहे हैं. ऐसे में स्टेशन परिसर में टैक्सी चालकों की चांदी हो गयी है. दिल्ली से पटना पहुंचे अरविंद कुमार ने बताया कि उनकी ट्रेन को सुबह पहुंचना था. शाम में पहुंची. घर जाने की जल्दी है. ऐसे में टैक्सी ले रहे हैं. पहले पटना से छपरा की टैक्सी दो हजार से कम में मिल जाती थी. आज 3500 से कम में टैक्सी नहीं मिल रही है. ऐसे ही, कई परेशान यात्री पूरे दिन स्टेशन परिसर में घूमते दिखे.
Report – Prem Srivastav…
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!