कुदरसाई घाट और जगन्नाथ मंदिर छठ घाटों का निरीक्षण
लोक आस्था के महा पर्व छठ के मद्देनज़र आज शुक्रवार को नहाय-खाय के दिन जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल ने कुदरसाई घाट और जगन्नाथ मंदिर छठ घाटों का निरीक्षण किया. सरायकेला नगर पंचायत अंतर्गत इन दोनों स्थानों पर इस बार छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा. ज्ञात हो कि 30 अक्तूबर को संध्या बेला में अस्ताचलगामी सूर्य देव को और 31 को उदीयमान भाष्कर को छठ व्रती अर्घ्य देंगे. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने पाया कि दोनों छठ घाटों की साफ़-सफाई का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है.
नदी किनारे की झाड़ियों और घासों की कटाई कर ली गई है. घाटों तक पहुंचने वाले मार्गों पर पत्थर और डस्ट डालकर समतल कर लिया गया है. अधिकारियों द्वारा इस दौरान कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
JH05 Cafe Bistupur Jamshedpur | Best Cafe in Jamshedpur | Mashal News
सफाई कर्मियों द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है
नदी किनारे के कचरों को भी साफ कर लिया गया है. दोनों घाटों पर प्रकाश एवं चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था कर दी गई है. तमाम ज़रूरी कार्यों को निष्पादित करने के लिए सफाई कर्मियों द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. उपायुक्त श्री राजकमल ने संतोष व्यक्त करते हुए ज़िले के तमाम लोगों को इस महा पर्व की शुभकामनाएं दी और पारंपरिक श्रद्धा, उमंग, उत्साह एवं भाईचारे के साथ छठ मनाने की अपील की.
आज यह निरीक्षण उपायुक्त के साथ जिले के आरक्षी अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, नगर पंचायत के उपाध्यक्ष व सरायकेला के विधायक प्रतिनिधि ने किया. इस अवसर पर अंचल अधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, सरायकेला के थाना प्रभारी, नगर पंचायत के नगर प्रबंधक एवं सफाई कर्मी मौजूद थे.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!