भारतीय वायु सेना के लिए सी-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट बनाने की जिम्मेदारी टाटा एयरबस को सौंपी गई है। कंपनी वडोदरा स्थित प्लांट में इन एयरक्राफ्ट का निर्माण करेगी। यह जानकार सेना के अधिकारियों ने दी।
एयरक्राफ्ट बनाने वाली पहली प्राइवेट कंपनी
C-295 transport aircraft for the Indian Air Force to be manufactured by Tata-Airbus at Vadodara in Gujarat: Defence Officials pic.twitter.com/0txKqTlDIX
— ANI (@ANI) October 27, 2022
भारतीय वायुसेना Airbus से 56 C295 एयरक्राफ्ट खरीदेगी. इसमें से 40 का निर्माण Tata Advanced System करेगी, जबकि 16 विमानों की डिलीवरी Airbus ‘फ्लाई-अवे’ कंडीशन में करेगी. ये ट्रांसपोर्ट विमान वायुसेना के मौजूदा AVRO विमान बेड़े का स्थान लेंगे. वायुसेना के लिए घरेलू स्तर पर अभी तक एयरक्राफ्ट बनाने का काम प्रमुख तौर पर हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को ही मिलता रहा है. ये पहली बार होगा जब देश की कोई प्राइवेट कंपनी वायुसेना के लिए हवाई जहाज बनाएगी.
ये खासियत है Airbus के C295 में
Airbus वायुसेना को 16 विमानों की आपूर्ति इस कॉन्ट्रैक्ट के लागू होने के बाद 4 सालों में करेगी. इस विमान में एक बार में 71 ट्रूप्स या 50 पैरा ट्रूपर्स को ले जाने की क्षमता है. इतना ही नहीं इसका उपयोग मेडिकल इवैक्युएशन, लॉजिस्टिक, स्पेशल मिशन, आपदा प्रबंधन और समुद्री सीमा की पहरेदारी में काम आता है.इसकी खास बात ये है कि ये छोटी हवाई पट्टियों के साथ-साथ उन दुर्गम इलाकों में भी उड़ान भर सकता है जहां ढंग की हवाई पट्टी नहीं है. इन सभी विमानों में स्वेदशी Electronic Warfare Suite की सुविधा होगी.
Make In India’ का पहला ऐसा प्रोजेक्ट
PM Modi will lay the foundation stone of the C-295 transport aircraft manufacturing plant in Vadodara, Gujarat on October 30: Defence Ministry spokesperson https://t.co/70zmDCnETo
— ANI (@ANI) October 27, 2022
इतना ही नहीं, देश में ये पहली बार होगा जब कोई प्राइवेट कंपनी एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग से लेकर असेंबलिंग, टेस्टिंग और क्वालिफाइंग, डिलीवरी और मेंटिनेंस का काम करेगी. इस तरह ये मोदी सरकार के महत्वाकांक्षी ‘Make In India’ प्रोग्राम में एयरक्राफ्ट मैन्चुफैक्चरिंग सेक्टर का पहला प्रोजेक्ट भी होगा.
रतन टाटा का ट्वीट
https://twitter.com/RNTata2000/status/1441293117123039240?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1441293117123039240%7Ctwgr%5Ea7efdb3a1870fb61d2258e8ba417c7004fc27675%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fbusiness%2Fnews%2Fstory%2Findia-to-acquire-56-airbus-c295-and-40-to-be-manufactured-by-tata-advanced-systems-under-make-in-india-ratan-tata-tweet-tutk-1331368-2021-09-24
Tata Group के चेयरमैन रतन टाटा ने C295 एयरक्राफ्ट बनाने के लिए Airbus और Tata के बीच समझौता होने पर बधाई दी.उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ये भारत में एविएशन और एविऑनिक्स प्रोजेक्टस को खोलने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा. इस विमान के भारत में बनने से देश में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सप्लाई चेन तैशर होगी. ये मेक इन इंडिया को बढ़ाएगा.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!