धालभूम अनुमंडल क्षेत्र के नव पदस्थापित एसडीएम पीयूष सिन्हा ने आज निवर्तमान एसडीएम संदीप कुमार मीणा से पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर जिले के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर नए एसडीएम का स्वागत किया तथा निवर्तमान एसडीएम को उनके कुशल नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए उन्हें पुष्प गुच्छ भेंटकर शुभकामनाएं दी।
निर्वतमान एसडीएम संदीप कुमार मीणा का तबादला एसडीएम कोडरमा के रूप में हुआ है। उन्होंने कहा कि धालभूम अनुमंडल में अपने 15 महीने के कार्यकाल में बहुत कुछ सीखने को मिला, प्रशासनिक पदाधिकारी के रूप में दिए गए दायित्वों का बेहतर निर्वहन का प्रयास रहा। उन्होंने अपने उच्चाधिकारियों का उनके मार्गदर्शन के लिए आभार व अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मियों का उनके सहयोग के लिए धन्यवाद प्रकट किया। विदित हो कि कोरोना काल की चुनातियों के बीच निर्वतमान एसडीएम के कुशल नेतृत्व में पूरे राज्य में किसी एक दिन में सर्वाधिक डोज(43 हजार) देनेवाला जिला पूर्वी सिंहभूम बना था।
एसडीएम पीयूष सिन्हा ने पदभार ग्रहण के मौके पर कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में विधि व्यवस्था का बेहतर संधारण तथा निवर्तमान एसडीएम के अच्छे कार्यों को आगे बढ़ाना उनकी प्राथमिकता में होगी। एसडीएम के रूप में मिलने वाली नई जिम्मेदारियों को अच्छे से समझते हुए कर्तव्यों के निर्वहन का प्रयास होगा । 2020 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी पीयूष सिन्हा का यह पहला पदस्थापन है। इस मौके पर एलआरडीसी धालभूम, बीडीओ/सीओ जमशेदपुर सदर, कार्यपालक पदाधिकारी मानगो नगर निगम एवं जुगसलाई नगर परिषद तथा अन्य पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित रहे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!