स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मंगलवार को भुइयांडीह स्थित छायानगर गए थे, जहां उन्होंने साकची स्थित शारदामणि स्कूल की छात्रा रितु मुखी के स्वजनों से मुलाकात की। मंत्री ने मृत छात्रा की माता को तत्काल 20 हजार रुपये नगद दिए और 50 हजार रुपये देने का आश्वासन दिया।
यहां बता दें कि साकची स्थित शारदामणि गर्ल्स हाईस्कूल में नौवीं की छात्रा रितु मुखी ने 14 अक्टूबर को अपने शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा लिया था। उसने यह कदम अपनी शिक्षिका से अपमानित होने के बाद ऐसा कदम उठाया। एक दिन पहले परीक्षा में नकल करते पकड़े जाने पर शिक्षिका ने कक्षा में ही उसके कपड़े उतरवा दिए थे। वह 70 प्रतिशत से अधिक जल गई थी, जिसके बाद उसे इलाज टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां छठे दिन 20 अक्टूबर की शाम को उसने दम तोड़ दिया था।
मृतक का बड़ा भाई की आउटसोर्स कंपनी में नौकरी लगाने की व्यवस्था
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्वजनों से मिलने के बाद बताया कि छात्रा के पिता पहले ही चल बसे हैं। मां घर चलाती है। मृतक छात्रा का बड़ा भाई करीब 22 वर्ष का है, उसे किसी आउटसोर्स कंपनी में नौकरी लगाने की व्यवस्था की जा रही है। मंत्री ने अपर जिला दंडाधिकारी नंदकिशोर लाल से एमजीएम अस्पताल में ही तत्काल रोजगार दिलाने के संबंध में निर्देश दिया। मंत्री ने कहा कि इसे कंप्यूटर आदि का प्रशिक्षण देकर किसी अच्छे प्रतिष्ठान में नियुक्त किया जाएगा।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!