हर वंचित लाभुक को सरकार के योजना से लाभान्वित करना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य-दशरथ गागराई
सरायकेला प्रखंड के टेंटोपोसी पंचायत में “आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खरसावां विधायक दशरथ गागराई, श्रम विभाग के सचिव नोडल पदाधिकारी प्रवीण टोप्पो, उपायुक्त अरवा राजकमल, बीस सूत्री उपाध्यक्ष, प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि का पारंपरिक रीति से गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि राज्य सरकार वैसे सभी वंचित लाभुक जो किसी भी कारण से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह गए है, उन्हें लाभान्वित करने के उदेश्य से यह कार्यक्रम संचालित कर रही है। कहा कि पंचायत को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए भी कार्य किए जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।
सरकार की यह अच्छी पहल है- एस. एस. मीणा
अपर सचिव सामाजिक सुरक्षा, भारत सरकार एस. एस. मीणा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को सुगमता से लाभ प्रदान करने की सरकार की यह अच्छी पहल है। झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को योजनाओं तथा योजनाओं के लाभ से लें की प्रक्रियाओं की जानकारी बहुत कम होती है। भारत सरकार एवं राज्य सरकार लोगों के आर्थिक स्थिति मजबूत करने, गरीब शोषित वंचित लोगों को मुख्यधारा में लाने हेतु विभिन्न योजनाओं का संचालन करती है जिसका लाभ शत प्रतिशत लोगों को नहीं मिल पाता है ऐसे में यह शिविर अधिक से अधिक लोगों के लाभ लेने का एक अच्छा माध्यम है।
Nagpur – Workshop On We and Our Constitution | Mashal News |
कार्यक्रम का अच्छा प्रभाव भी दिख रहा है- प्रवीण टोप्पो
कार्यक्रम को सरायकेला खरसावां जिले हेत राज्य स्तर से मनोनीत नोडल पदाधिकारी प्रवीण टोप्पो (सचिव श्रम विभाग झारखंड सरकार ) ने संबोधित करते हुए कहा कि यह देखते हुए बहुत अच्छा लग रहा है कि ऐसे सुदूर क्षेत्रों में भी लोग शिविर में आकर योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। उन्होंने कहा पूर्व वर्ष में आयोजित कार्यक्रम के सफल परिणाम को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया और इस वर्ष भी दो चरणों में शिविर आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का अच्छा प्रभाव भी दिख रहा है।
दूसरे चरण में 1 से 14 नवंबर के बीच शिविर लगाया जाएगा-डीसी
उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि आज टेंटोपोसी पंचायत में आयोजित शिविर यादगार दिन है। आज के कार्यक्रम में जिला प्रशासन स्थानीय जनप्रतिनिधि राज्य स्तरीय पदाधिकारी के साथ-साथ भारत सरकार के पदाधिकारी भी उपस्थित हैं। यह सभी के लिए गौरव का क्षण है। उपायुक्त ने कहा आप की योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के प्रथम चरण की कल 22 अक्टूबर को आखरी दिन है। दूसरे चरण में 1 से 14 नवंबर के बीच शिविर लगाया जाएगा, ताकि शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान किए जा सके।
गम्हरिया में कुल 7000 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें 4500 से अधिक मामलों का निष्पादन-मारुति मिंज
इससे पहले गम्हरिया की प्रखंड विकास पदाधिकारी मारुति मिंज ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि गम्हरिया प्रखंड में अब तक हुए शिविर के माध्यम से कुल 7000 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें 4500 से अधिक मामलों का निष्पादन भी कर दिया गया है और अन्य मामले प्रक्रिया में हैं, जिन्हें जल्द ही निष्पादित कर लिया जाएगा।
लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण
कार्यक्रम के दौरान मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा शिविर में लगाए गए विभिन्न स्थलों की निरीक्षण कर स्टॉल पर किए जा रहे कार्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। इसके पश्चात अतिथियों के द्वारा सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सर्वजन पेंशन योजना, फूलो झानो आशीर्वाद योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना समेत कई योजनाओं के चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त गोदभराई, अन्नप्राशन एवं दिव्यांग जनों के बीच सहायक उपकरणों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावे PD ITDA संदीप कुमार दुरईबुरु , अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के कार्यपालक पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी गम्हरिया अंचलाधिकारी गम्हरिया प्रखंड एवं अन्य पदाधिकारी व कर्मीगण उपस्थित रहे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!