झारखंड नगर निकाय चुनाव में ओबीसी को आरक्षण न देने को मुद्दे पर भाजपा ने हेमंत सरकार को घेरा है और उस पर पिछड़ा विरोधी होने का आरोप लगाया है. रांची: झारखंड नगर निकाय चुनाव में ओबीसी को आरक्षण न देने को मुद्दे पर भाजपा ने हेमंत सरकार को घेरा है और उस पर पिछड़ा विरोधी होने का आरोप लगाया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि हेमंत सरकार पिछड़ा विरोधी है.
यह सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है़ पंचायत चुनाव में 53 फीसदी भाजपा समर्थित उम्मीदवार जीतकर आये है़ं इनमें पिछड़ों की संख्या सर्वाधिक है़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव, गरीब, किसान और पिछड़ों के हितों के लिए काम किया. प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रकाश ओबीसी मोर्चा द्वारा राजभवन के समक्ष राज्य सरकार के खिलाफ आयोजित धरना में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा है कि अटल-आडवाणी ने अलग राज्य का निर्माण किया़ यूपीए गठबंधन के लोगों ने राज्य को लूटने का काम किया. राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि हेमंत सरकार झूठ बोलने वाली, जनता को गुमराह करने वाली, संविधान कि अवहेलना करने वाली और धोखा देने वाली सरकार है़ मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री कृष्णा महतो ने कहा कि हेमंत सरकार झूठ बोल बोल कर सरकार चला रही है.
मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव ने कहा कि कार्यकर्ता संघर्ष के लिए तैयार रहे़ं राज्यभर में चरणबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा़ कार्यक्रम में सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, नीरा यादव, समरी लाल, ढुल्लु महतो, नवीन जायसवाल, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, , पूर्व विधायक मनोज यादव, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, राम कुमार पाहन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए़.
सरकार ने छलने का काम किया : मरांडी
रांची. विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांव, गरीब, किसान, मजदूर, पिछड़ा वर्ग के लिए लगातार काम रहे है़ं मंत्रिमंडल में स्थान देने से लेकर विशेष योजनाएं बनायी जा रही है़ं उन्होंने कहा कि जब वह प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री के रूप में पिछड़ा समाज को आरक्षण देने का प्रयास किया था,
लेकिन मामला सुप्रीम कोर्ट के जाने के बाद अधर में लटक गया़ उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में हेमंत सरकार ने छलने का काम किया है़ आयोग गठन करने के बजाये आरक्षण समाप्त कर चुनाव कराने का कार्य किया़ चुनाव में आयोग गठन कर ट्रिपल टेस्ट के आधार पर चुनाव कराया जा सकता था, लेकिन हेमंत सरकार पिछड़ा वर्ग को छल रही है.
Report – Prem Srivastav…
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!