देश में नफ़रत के बादल गहराते जा रहे हैं
धर्म और सम्प्रदाय को लेकर सार्वजनिक स्तर पर वैमनस्य फ़ैलाने वाले बयानों को लेकर देश की शीर्ष अदालत अब सख्त हुआ है. हेट स्पीच देने वालों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि धर्म की परवाह किए बिना तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए. देश में नफ़रत के बादल गहराते जा रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हेट स्पीच में दिए जा रहे बयान काफ़ी विचलित करने वाले हैं. ऐसे बयानों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
धर्म के नाम पर हम कहां पहुंच गए हैं ?-सुप्रीम कोर्ट
जस्टिस केएम जोसेफ और उनकी बेंच ने इस विषय पर कहा, “21 वीं सदी में यह हो क्या रहा है ? धर्म के नाम पर हम कहां पहुंच गए हैं? हमने ईश्वर को कितना छोटा बना दिया है, जबकि भारत का संविधान वैज्ञानिक सोच विकसित करने की बात करता है.”
Dhai Aakhar Prem Ki Sanskrutik Yatra in Jamshedpur | Mashal News
हेट स्पीच की घटनाओं की निष्पक्ष जांच के लिए केंद्र सरकार को निर्देश देने की सुप्रीम कोर्ट से मांग
भारत में मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाने और आतंकित करने के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग को लेकर डाली गई एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कल केंद्र से इस बारे में जवाब मांगा. शाहीन अब्दुल्ला ने सुप्रीम कोर्ट में इस पर याचिका दायर करते हुए कोर्ट से मांग की है कि वह देशभर में हुई हेट स्पीच की घटनाओं की निष्पक्ष जांच के लिए केंद्र सरकार को निर्देश दे.
हेट स्पीच पर लगाम लगाने की बड़ी आवश्यकता
हेट स्पीच ऐसा ज़हर है, जो समाज और देश की मूल आत्मा और संवेदना को तेजी से मार रहा है. इस पर लगाम लगाने की बड़ी आवश्यकता है और सुप्रीम कोर्ट का यह कदम आने वाले दिनों में मील का पत्थर साबित हो सकता है. यह भी ज़रूरी है कि निहित स्वार्थ के लिए विशेषकर राजनीतिक दलों के नेता अनर्गल बयानबाज़ी से बचें.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!