पीएम मोदी सुबह करीब 11.30 बजे बद्रीनाथ मंदिर का दर्शन करेंगे और पूजा करेंगे. मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि दोपहर करीब 12 बजे रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे. पीएम मोदी यहां भी सड़क और रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
PM Modi In Uttarakhand:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे के बाद आज उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी केदारनाथ पहुंच चुके है पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. साथ ही पूरे मंदिर की परिक्रमा भी कर रहे है. इसके बाद पीएम मोदी करीब 9 बजे केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे. बता दें कि आज पीएम उत्तराखंड को कई करोड़ की सौगात देंगे. बताया जा रहा है कि रोपवे परियोजना की आधारशिला रखने के बाद पीएम आदिगुरु शंकराचार्य की समाधिस्थल के दर्शन करेंगे. इसके बाद मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर पीएम मोदी बद्रीनाथ जाएंगे.
रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा
पीएम मोदी सुबह करीब 11.30 बजे बद्रीनाथ मंदिर का दर्शन करेंगे और पूजा करेंगे. मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि दोपहर करीब 12 बजे रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे. पीएम मोदी यहां भी सड़क और रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. माणा गांव में सड़क और रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी अराइवल प्लाजा और झीलों के विकास कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे. बता दें कि इस दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर्ड गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे.
6 घंटे का रास्ता 30 मिनट में होगा पूरा!
केदारनाथ रोपवे परियोजना गौरीकुंड को केदारनाथ से जोड़ेगा, जिससे समय में काफी बचत होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि इस परियोजना के शुरु हो जाने के बाद से दोनों जगहों के बीच आने-जाने में मात्र 30 मिनट का समय लगेगा जबकि, अभी यहां करीब 6 घंटे का समय लगता है. वहीं, हेमकुंड रोपवे गोविंदघाट को हेमकुंड साहिब से जोड़ेगा. यह रोपवे करीब 12.4 किलोमीटर लंबा होगा और यात्रा समय को एक दिन से कम करके केवल 45 मिनट तक सीमित कर देगा. बता दें कि यह रोपवे घांघरिया को भी जोड़ेगा, जो फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान का प्रवेश द्वार है.
4400 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
पीएम मोदी अपने इस दौरे के दौरान करीब 4400 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इन योजनाओं से क्षेत्र में आर्थिक विकास को रफ्तार मिलेगी और साथ ही साथ रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे. पीएम मोदी अपने इस दौरे में करीब 1000 करोड़ रुपये की सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे जिसमें दो सड़क चौड़ीकरण परियोजनाएं शामिल है. माणा से माणा पास (NH-7) और जोशीमठ से मलारी (NH-107B).
Report – Prem Srivastav…
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!