महिला लक्ष्मी सिरका कुमारडुंगी थाना क्षेत्र के तिरिलपी निवासी ने थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवाई है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि वो कमला महिला समूह जन वितरण प्रणाली दुकान की अध्यक्षा हैं. जब से कुमीरता ग्राम के डीलर राजेश तामसोय का दुकान मेरे दुकान के साथ टेग किया गया है तब से भोंड के पीडीएस दुकानदार कालीपद यादव के द्वारा तीस हजार रुपए (30000/-) मांग किया जा रहा था. जिसका उनके पास रिकॉर्डिंग उपलब्ध है. 14 अक्टूबर को कुमारडुंगी जाते समय रास्ता में कालीपद यादव के साथ मुलाकात हुआ, तब कालीपत यादव ने धमकी देकर कहा कि पैसा आज शाम तक मिल जाना चाहिए वरना ठीक नहीं होगा. शाम तक कुमीरता गांव के पुलिया समीप आ जाना.
आरोपी को 5 हजार दिया गया था
मैं शाम करीब 4:00 बजे कुमीरता पुलिया के पास गए तो वहां कालीपत यादव पहले से इंतजार में था. फिर उन्होंने तत्काल में 5 हजार कालीपद को दे दिया. जाने के लिए उन्होंने जैसे ही स्कूटी घुमाया तभी अचानक से अनूप श्रीवास्तव एंव लेगेश बिरुवा आ गए, आते ही मुझे अनूप श्रीवास्तव ने जबरन पकड़ लिया और गोद में उठाकर झाड़ी की ओर ले जाकर पटक दिया. लेगेश बिरुवा ने जबरदस्ती उनके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. कालीपत यादव और लेगेश बिरुवा उन्हें निर्वस्त्र करने लगे. वे किसी तरह बहुत मुश्किल से दोनों वे Whatsapp Us खेत में भागी और घर पहुंच कर तुरंत अपने पति को घटना की जानकारी दी.
वे किसी तरह बहुत मुश्किल से दोनों के चंगुल से बचकर खेत खेत में भागी और घर पहुंच कर तुरंत अपने पति को घटना की जानकारी दी. तब उनके पति आनन-फानन में घटनास्थल पहुंचे. जब वहां पहुंचे तो वे सभी लोग वहां से फरार हो गए थे. सिर्फ मेरी स्कूटी वहां खड़ी थी जिसे लेकर मेरे पति घर आ गए. इस घटना के बाद वे काफी डरी सहमी हैं.जिस पर कार्रवाई करते हुए कालीपद यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में चाईबासा जेल भेज दिया गया है |
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!