दीपावली के अगले दिन हो रहा यह सूर्यग्रहण स्वाति नक्षत्र और तुला राशि में होगा। जमशेदपुर में 25 अक्टूबर को स्थानीय समयानुसार सूर्य ग्रहण का स्पर्श संध्या 4:48 बजे और मोक्ष संध्या 5:12 बजे होगा. भारत में उत्तर पूर्वी भाग में सबसे पहले यह जम्मू में (संध्या 4:48 से 5:47 बजे तक) दृश्य होगा. ग्रहण का मोक्ष मुंबई में (संध्या 4:49 से 6:09 बजे तक) होगा. भारत के अलावा यह यूरोप, उत्तर पूर्वी अफ्रीका, रूस, अफगानिस्तान, ईरान, इराक आदि पश्चिमी देशों में दृश्य होगा.
बारह घंटा पहले लग जाता है सूतक
ग्रहण का सूतक ग्रहण से 12 घंटे पहले लग जाता है. जमशेदपुर में सूतक 25 अक्तूबर को सूर्योदय से पूर्व 2:48 बजे लग जायेगा. सूतक काल में भोजन, शयन, मूर्ति स्पर्श, हास्य-विनोद आदि निषेध होता है. मगर ग्रहण स्पर्श के समय स्नान, मध्य के समय देव पूजन, तर्पण, हवन जप आदि सामर्थ्य के अनुसार अवश्य करना चाहिए. ग्रहण समाप्ति के बाद पुन: स्नान करना चाहिए. ध्यान रहे कि इस स्नान के समय मंत्रोच्चार नहीं करना है. किंतु बच्चे, बूढ़े, रोगी आदि ग्रहण स्पर्श से पहले तक भोजन आदि ले सकते हैं |
आचार्य एके मिश्र बताते हैं कि अनिष्ट से बचाव के लिए ग्रहण मोक्ष के उपरांत ऊं नम: शिवाय अथवा ऊं नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जप निरंतर करते रहना चाहिए. ग्रहण के दौरान और मोक्ष के उपरांत इस मंत्र का जप निरंतर करते रहना चाहिए. साथ ही सामर्थ्य के अनुसार लकड़ी अथवा ताम्रपात्र में गेहूं भर कर जरूरतमंदों को दान करना चाहिए. गर्भवती महिलाएं सूतक से लेकर ग्रहण मोक्ष तक सतर्कता बरतें |
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!