जिंदगी के लिए जरूरी है- रोटी, कपड़ा और मकान। पर कोल्हान के गरीबों को रोटी और मकान से ज्यादा जरूरत कपड़े की है। लुंगी-धोती-साड़ी उनकी पहली जरूरत है। ‘आपकी याेजना-आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में आए आवेदनों से यह हकीकत सामने आई है। पूर्वी सिंहभूम समेत पूरे राज्य में 12 अक्टूबर से गरीबों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं।
पूर्वी सिंहभूम में अब तक कुल 1,04,489 लोगों ने आवेदन दिए, जिनमें से 31% से ज्यादा यानी 32,843 लोगों ने सरकार से साेना साेबरन धोती-साड़ी-लुंगी योजना के तहत कपड़े दिलाने की मांग की है, जबकि 1114 लोगों ने मनरेगा जॉब कार्ड के तहत रोजगार की मांग की है। सर्वजन पेंशन के लिए महज 1459, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन के लिए 235, मनरेगा मजदूरी के लिए 1114, राशन के लिए 1187 लोगों ने ही आवेदन दिए।
योजनाओं के लिए मांगे गए हैं आवेदन
हेमंत सरकार के 3 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यह योजना शुरू की गई है। पहले चरण के तहत 12 से 22 अक्टूबर शिविर लगाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन कर ग्रामीणों को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ देना है। उनकी समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया जा रहा है। ताकि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रहे। इसमें 30 प्रकार की योजनाओं लाभ के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं।
विभागों को भेजी जा रही अर्जी
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत नगर निगम क्षेत्र में लगाए गए कैंप में विभिन्न विभागाें की याेजनाओं के आवेदन जमा हाे रहे हैं। संबंधित विभाग को आवेदन काे भेजा जाता है। नगर निकाय से संबंधित आवेदन का निपटारा कर याेजना का लाभ दिलाया जा रहा है।
-सुरेश यादव, ईओ, मानगाे नगर निगम
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!