Rolls Royce ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Spectre से पर्दा उठा दिया है. इस स्टोरी में हम आपको इस कार से जुड़ी कई जरूरी चीजें बताने वाले हैं. ऐसे में अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार्स में दिलचस्पी रखते हैं तो इस कार पर जरूर नजर डालें.
Rolls Royce Spectre Unveiled:
सुपर लग्जरी कार निर्माता कंपनी रोल्स रॉयस ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Spectre से पर्दा उठा दिया है. यह कार फीचर्स और माइलेज के मामले में पूरी तरह बीस्ट होने वाली है. डिजाइन के मामले में भी यह कार काफी जबरदस्त होने वाली है. इस कार में आपको कूपे डिजाइन देखने को मिलने वाला है.अगर आप भी अपने लिए एक सुपर लग्जरी इलेक्ट्रिक कार लेने की सोच रहे हैं तो Rolls Royce Spectre को चेकआउट कर सकते हैं.
Rolls Royce Spectre Design:
रोल्स रॉयस की यह कार दिखने में फैंटम कूपे मॉडल पर आधारित है. कंपनी ने इसके डिजाइन को एक साल पहले दुनिया के सामने पेश किया था. अब बात करते हैं लुक की तो यह कार पूरी तरह से ऑल-एल्युमिनियम स्पेसफ्रेम आर्किटेक्चर पर बेस्ड है. इस आर्किटेक्चर को लक्ज़री आर्किटेक्चर कहा जाता है. अब इस कार में आपके मौजूदा दूसरे कार्स से चौड़े फ्रंट ग्रिल्स, स्प्लिट-हेडलैंप, अल्ट्रा स्लिम LED DRLs और हेडलैंप क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं वहीं इसके रियर पर नजर डालें तो इसमें आपको फास्टबैक टेललैम्प्स, फास्टबैक रूफ पैनल, टेल लैंप और 23 इंच व्हील्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Rolls Royce Spectre Battery:
रोल्स रॉयस ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार में काफी पावरफुल बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. कंपनी ने इस कार को 25 किलोमीटर तक चलने के लिए टेस्ट किया है. जानकारी के लिए बता दें ये टेस्टिंग फिलहाल अपने आखरी स्टेज पर है और इसके पूरे होने के बाद ही इस कार के रेंज का सही अंदाजा लगाया जा सकता है. Rolls Royce Spectre के पावर फिगर्स की बात करें तो यह कार 585bhp की पावर और 900nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार को सिंगल चार्ज में 520 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. यह कार महज 4.5 सेकंड्स में 0-100 की स्पीड पकड़ सकती है.
Report – Prem Srivastav…
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!