जमशेदपुर में चारों और धनतेरस और दिवाली की रौनक दिखाई देने लगी है. दुर्गापूजा के बाद लोग दिवाली का इंतेजार करते रहते है. धनतेरस पर ऑटोमोबाइल बाजार बूम पर रहेगा। कारों की बुकिंग दुर्गापूजा से ही शुरू हो चुकी है, जो धनतेरस तक जारी रहेगी। इस बार 5 लाख से लेकर 15 लाख तक के कारों की बुकिंग हो चुकी है। बुकिंग की रेस में बाइक और स्कूटी भी शामिल हैं। दीपावली को देखते हुए बाइक और स्कूटी में कई फीचर्स हैं, जो ग्राहकों को लुभा रहे हैं।
कई बाइक और स्कूटी की बुकिंग बंद कर दी गई है। काशीडीह सुजुकी ज्वाला शोरूम के मैनेजर मनोज कुमार ने बताया कि अबतक डेढ़ सौ स्कूटी की बुकिंग हो गई है, लेकिन सुजुकी एक्सेस की नई बुकिंग अब बंद कर दी गई है। जितने स्कूटी की बुकिंग हुई है प्रयास किया जा रहा है कि समय पर सब की डिलीवरी हो जाए। हालांकि अभी जितनी भी बुकिंग हुई है, उतनी स्कूटी शोरूम में उपलब्ध नहीं हैं।
धनतेरस के लिए सभी वाहन शोरूम में बुकिंग अभी जारी है
इसलिए नई बुकिंग को बंद कर दिया गया है। इस धनतेरस पर शहर में 200 इलेक्ट्रिकल वाहनों की बुकिंग हो चुकी है। इलेक्ट्रिक वाहनों की भी मांग बढ़ने लगी है। शहरवासी महंगी कारों को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं। वहीं, कार के लिए लोग सिल्वर और सफेद रंग की कारों की बुकिंग ज्यादा हो रही है। धनतेरस के लिए सभी वाहन शोरूम में बुकिंग अभी जारी है।
1400 से 1500 चारपहिया वाहनों की एडवांस बुकिंग कराई है
धनतेरस पर वाहन दोपहिया खरीदने के लिए लोग एवरेज व फाइनेंस स्कीम समझकर एडवांस बुकिंग कराने लगे हैं। ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में 1400 से 1500 चारपहिया वाहनों की एडवांस बुकिंग कराई है। मोटर वर्ल्ड के मैनेजर आरके दुआ ने कहा कि कोशिश की जा रही है कि सभी कारों की डिलीवरी धनतेरस पर हो जाए, क्योंकि ग्राहकों ने दुर्गापूजा से ही बुकिंग करा रखी है। अब तक जितनी कारों की बुकिंग हुई है उतनी उपलब्ध हैं। धनतेरस में लोग कुछ न कुछ तो अपने घर में जरुर लाते है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!