सबर जनजाति के लोग, बुजुर्ग, दिव्यांग एवं नगर निगम क्षेत्र की लोग पहुंच कर लिया विभिन्न योजनाओं का लाभ
मानगो नगर निगम कार्यालय परिसर के गांधी मैदान में आज आयोजित ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम में कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव के नेतृत्व में मेगा कैंप आयोजन किया गया। कैंप में 3000 से अधिक लोगों की भीड़ देखी गई। अलग-अलग स्टॉल अलग-अलग योजना का बनाया गया। लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उनके द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार संबंधित योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए संबंधित स्टॉल में भेजा गया।
कुल लगभग 2000 आवेदन प्राप्त हुए
आज के कार्यक्रम में जन्म प्रमाण पत्र, होल्डिंग टैक्स, साफ सफाई, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, नाली-सफाई, लाइट मरम्मत, राशन कार्ड, लोन ,पेंशन, आधार अपडेट, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), मुख्यमंत्री श्रमिक योजना आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए । कुल लगभग 2000 आवेदन प्राप्त हुए। कई आवेदनों का निष्पादन आयोजित कैंप में ही कर दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव के द्वारा 10 से अधिक लाभुकों को ऑन स्पॉट जन्म प्रमाण पत्र का वितरण किया गया एवं कई लाभुकों को मुख्यमंत्री श्रमिक योजना का जॉब कार्ड का वितरण ओन स्पॉट किया गया।
Exclusive Interview With Miss India Jharkhand Riya Tirkey | Mashal News
कैंप में सभी स्टॉलों में भीड़ देखी गई
आज सबर जनजाति के परिवार के लोगों, दिव्यांग, बुजुर्ग, विधवा आदि लाभुकों को भी कई योजनाओं का लाभ दिलवाया गया। अर्बन हेल्थ के द्वारा लगाए गए स्टॉल में 500 से ज्यादा लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई एवं कोविड वैक्सीन लगवाई। आयोजित कैंप में सभी स्टॉलों में भीड़ देखी गई। लगभग 3000 लोग ने ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कैंप पहुंचे। कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में पहुंचने वाले सभी लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ताकि कोई भी व्यक्ति बिना योजना का लाभ लिए वापस न जाए।
मौके पर सीएमएम निर्मल कुमार, नगर प्रबंधक दिनेश्वर यादव,राहुल कुमार जितेंद्र कुमार निशांत कुमार कार्यालय कर्मी कृष्णा कुमार, जीतू कुमार, रवि कुमार, मनीष कुमार, उज्जवल कुमार, नंदी पूर्ति, गायत्री नायक, तनुश्री, मनोरमा महाकुंड, अर्बन हेल्थ ऑफिसर सुमन मंडल आदि उपस्थित थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!