
1970 से लेकर 2007 तक सभी भूतपूर्व छात्र – छात्रायें थे उपस्थित
रामकृष्ण मिशन लेडी इंद्र सिंह स्कूल में आज रामकृष्ण मिशन लेडी इंद्र सिंह हाई स्कूल एल्युमनी एसोसिएशन के द्वारा ‘पुनर्मिलन उत्सव’ मनाया गया, जिसमें 1970 से लेकर 2007 तक सभी भूतपूर्व छात्र – छात्रायें उपास्थित थे, रामकृष्ण मिशन बिस्टुपुर के सचिव स्वामी पार्थो महाराज तथा उनके साथ अन्य महाराज, भूतपूर्व शिक्षक – शिक्षिकाएं एवं वर्तमान स्कूल में कार्यरत शिक्षक – शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9:00 बजे के प्रार्थना से हुई उसके बाद स्वामीजी द्वारा रामकृष्ण परमहंस देव, माँ शारदा एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र सामने पुष्प अर्पण तथा द्वीप प्रज्वल्लित किया गया।
करीब 200 जन इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए
कार्यक्रम में स्वामीजी एवं शिक्षक – शिक्षिकाओं को गुलदस्ते और अंगवस्त्र भेंट किए गए तथा सभी छात्र-छात्राओं को मोमेंटो भेंट स्वरूप दी गयी। करीब 200 जन इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ जल-पान तथा भोजन की व्यवस्था की गई, रामकृष्ण मिशन लेडी इंद्र सिंह हाई स्कूल एल्युमनी एसोसिएशन के विभिन्न सत्र के छात्र छात्राओं के द्वारा स्कूल के बच्चों के लिये भेंट स्वरूप कुछ उपहार दिए गए। एल्युमनी एसोसिएशन का उद्देश्य स्कूल के बच्चों के उन्नयन के लिए काम करना है।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!