जिले के सरकारी स्कूलों में अब प्रत्येक रविवार को बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षा का आयोजन शुरू किया जाएगा। दीपावली और छठ पूजा के बाद जिले के सभी हाईस्कूल और प्लस टू स्कूलों में कक्षाएं शुरू होंगी। इस विशेष कक्षा में नौवीं, दसवीं और बारहबीं बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थी शामिल होंगे।
वहीं, स्कूल में प्रत्येक दिन 3 से 4 बजे तक सभी विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त क्लास की व्यवस्था की जाएगी। जिले में नौवीं, दसवीं और 12वीं के विद्यार्थियों का 100% रिजल्ट के लिए योजना तैयार की गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी स्कूलों को इसके लिए निर्देश जारी किया है। वहीं, स्कूल स्तर पर कक्षा के साथ ही प्रत्येक माह टर्म वन के सिलेबस के आधार पर टेस्ट होंगे, जिसकी रिपोर्ट स्कूलों को विभाग को सौंपना होगी। पूरे महीने विद्यार्थियों ने क्या सीखा, इसका आकलन होगा।
माह के अंत तक जारी होगा मॉडल पेपर
जेसीईआरटी की ओर से दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए अक्तूबर के अंत तक मॉडल पेपर जारी किया जाएगा। शिक्षकों द्वारा मॉडल पेपर तैयार किया गया है। टर्म वन के आधार पर विद्यार्थियों को परीक्षा पैटर्न समझने में आसानी होगी। विद्यार्थियों को सभी विषयों के पांच-पांच सेट का मॉडल पेपर दिया जाएगा।
दीपावली व छठ पूजा के बाद स्कूलों में क्लास खत्म होने के बाद प्रत्येक दिन नौवीं, दसवीं और बारहबीं के विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षा का आयोजन किया जाएगा। वहीं, रविवार को भी कक्षाएं चलाई जाएंगी, ताकि विद्यार्थियों के रिजल्ट में बेहतर सुधार हो सके। इसकी योजना तैयार कर ली गई है।
– निर्मला बरेलिया, डीईओ, पूर्वी सिंहभूम
- जमशेदपुर: 12 हजार चौकीदार आवेदनों के नियुक्ति की डाटा इंट्री शुरू
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!