लंपी वायरस ने कई पशुओं की जान ले चूका है. ऐसा लग रहा है कि लंपी वायरस पशुओं का कहर बनकर टुटा है. इससे सबसे अधिक गाय प्रभावित हो रही हैं. हालांकि, यह वायरस सासाराम में अब तक कोई प्रभाव नहीं छोड़ा है. लेकिन, राज्य के अन्य जिलों में धीरे-धीरे यह वायरस अपना पांव पसारने लगा है, तो वहीं देश के राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में लंपी वायरस ने भयंकर तबाही मचायी है. इस बीमारी से संक्रमित पशुओ में हल्का बुखार हो जाता है. इससे ग्रसित हो जाने पर पशुओं के शरीर पर जगह-जगह नोड्यूल-गांठें ऊभर आती हैं.
अब तक करीब 75 हजार से अधिक पशु लंपी स्किन डिजीज की चपेट में आकर मर चुके हैं
इस वायरस से ग्रसित पशुओं को तत्काल इलाज व बचाव की जरूरत होती है, अन्यथा गंभीर होने पर पशु की मौत हो जाती है. पशुओं की मृत्यु दर अनुमान करीब पांच प्रतिशत होता है. जिले में लंपी वायरस के अब तक मामला सामने नहीं आया है, लेकिन इस लंपी वायरस को लेकर विभाग पूरी सजग व तैयार है. जागरूकता अभियान चलायी जा रही है. अब तक करीब 75 हजार से अधिक पशु लंपी स्किन डिजीज की चपेट में आकर मर चुके हैं.
Also read : अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर लगभग 1 लाख 20 हजार रुपए लुट लिए
इस स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन व पशुपालन विभाग अलर्ट मोड में हो गया है, जहां उन्हें जिले के करीब नौ लाख पशुधनों को बचाने की बड़ी चुनौती होगी. एक्सपटर्स के अनुसार, लंपी एक वायरल डिजीज है, यानी यह बीमारी एक संक्रामक रोग विषाणु जनित बीमारी है. इस रोग का संचरण, फैलाव, प्रसार पशुओं में मक्खी, चिचड़ी एवं मच्छरों के काटने से होता है. वहीं संक्रमित पशुओं से अन्य पशुओं में बेहद तेजी से फैलती है. पशुओं की जान बचाने और पशुओं को इस वायरस से दूर रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए.
Also read : मृतकों के परिजनों के आवेदन को ही प्राथमिकी मानकर नौकरी और मुआवजे पर कार्रवाई की जाएगी
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!