जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की कुलपति के लिए लगभग 16 लाख की नई इनोवा कार की खरीद की गई है। यह खरीद सरकार के जैम पोर्टल से की गई है। इसमें विश्वविद्यालय को 34 प्रतिशत जीएसटी की बचत हुई है। विश्वविद्यालय की कुलपति डा. अंजिला गुप्ता बुधवार को इसमें सवार होकर बिष्टुपुर कैंपस में पहुंची।
इधर महिला विश्वविद्यालय में सामग्रियों की खरीद को लेकर बोर्ड आफ गवर्नस (बीओजी) की बैठक कुलपति डा. अंजिला गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें सामग्रियों की खरीद को लेकर बनी प्राक्कलन पर विस्तार से चर्चा की गई तथा यह निर्णय लिया गया कि इसे उच्च शिक्षा विभाग के पास जल्द से जल्द भेज दिया जाए। वहां से अनुमोदन होने के बाद ही सामग्रियों की खरीद का रास्ता साफ हो पाएगा। बैठक में रजिस्ट्रार डा. प्रभात कुमार सिंह, वित्त पदाधिकारी डा. पीके पाणि के अलावा सभी सदस्य उपस्थित थे।
प्रोफेशनल डेवलपमेंट के कार्यक्रमों में पंजीयन कराने का निर्देश
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को उच्च शिक्षण संस्थानों में लागू करने की चुनौतियों को देखते हुए प्रशासकों की प्राथमिकता शिक्षकों को उसके अनुरूप दक्ष बनाने की है। इस पर एक बड़ी पहल करते हुए जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. (डा.) अंजिला गुप्ता ने विश्वविद्यालय में कार्यरत सभी संकाय सदस्यगण को इग्नू जैसे प्रतिष्ठित संस्थान द्वारा संचालित लघु अवधि के प्रोफेशनल डेवलपमेंट के कार्यक्रमों में पंजीयन कराने का निर्देश दिया है।
पहला कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय स्तर का है, जो इग्नू और यूनेस्को के संयुक्त तत्वाधान में छह दिवसीय कार्यशाला के रूप में संचालित होगा। इसका विषय ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स आन मीडिया एंड इनफारमेशन लिटरेसी है। इसके तहत मीडिया से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों को समझने का अवसर शिक्षकों को प्राप्त होगा। इसके साथ ही साथ विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा अनुमोदित इग्नू का दूसरा प्रोफेशनल डेवेलपमेंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन आफ एनईपी-2020 है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!